Old Pension Scheme: अशोक गहलोत बोले, देशभर में लागू होनी चाहिए पुरानी पेंशन योजना
Old Pension Scheme राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना देशभर में लागू होनी चाहिए। अशोक गहलोत ने ओपीएस को लेकर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

जयपुर, जागरण संवाददाता। Old Pension Scheme: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) देशभर में लागू होनी चाहिए। ओपीएस को लेकर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। गहलोत ने कहा कि ओपीएस को लेकर मेरी जयराम ठाकुर से बात हुई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में ठाकुर को इस बारे में जानकारी दी थी।
जयराम ठाकुर व भाजपा अपना रुख स्पष्ट करें
अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में ओपीएस लागू करने के बाद एक जनवरी, 2004 के बाद नियुक्त होकर सेवानिवृत होने वाले एक सौ से ज्यादा कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। जयराम ठाकुर व भाजपा को अपना रुख स्पष्ट कर के बताना चाहिए कि वो कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा देने वाली ओपीएस के खिलाफ क्यों है। दरअसल, ठाकुर ने कहा था कि कांग्रेस शासित जिन राज्यों ने ओपीएस को लागू करने की घोषणा की वहां व्यवहारिक रूप से इसे लागू नहीं किया गया। गहलोत बृहस्पतिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मीडिया से बात कर रहे थे।
केंद्र सरकार से ग्रामीण ओलंपिक शुरू करने की मांग
मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा नेताओं के द्वारा उन्हे रबर स्टैंप बताए जाने पर गहलोत ने कहा कि भाजपा पहले अपना घर संभाले उनकी इतनी हैसियत नहीं कि वह फालतू की पंचायती करे। भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं ने आजादी की लड़ाई के समय अंग्रेजों की मुखबिरी की थी। इनकी पार्टी में नए-नए लड़के आ गए, जिन्हें समझ नहीं है। गहलोत ने कहा कि भाजपा युवाओं को धर्म और जाति के नाम पर भड़का रही है। प्रधानमंत्री को आमजनता से मिलजुलकर रहने की अपील करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि असहमति लोकतंत्र का आभूषण है। एक सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा कि विधायकों के इस्तीफों को लेकर निर्णय करना विधानसभा अध्यक्ष का विशेषाधिकार है। सीएम ने कहा कि राजस्थान की तर्ज पर केंद्र सरकार को ग्रामीण ओलंपिक शुरू करने चाहिए, भले ही इसका नाम नरेन्द्र मोदी ग्रामीण आलंपिक ही क्या ना कर दे।
अगला बजट युवाओं और खिलाड़ियों को समर्पित होगा
अशोक गहलोत ने कहा कि आगामी बजट युवाओं और खिलाड़ियों को समर्पित होगा। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी से प्रदेशभर में शहरी ओलंपिक प्रारंभ होंगे। गहलोत ने राज्य सरकार की चिकित्सा व सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को केंद्रीय स्तर पर लागू करने की मांग की है। सीएम ने अपनी पत्नी सुनीता गहलोत के साथ इंदिरा रसोई में भोजन भी किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।