Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अशोक गहलोत ने उदयपुर में दिव्यांगों को बांटे कृत्रिम अंग, बोले- इनके लिए कुछ करने से मिलता है सुकून

    By Jagran NewsEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 22 May 2023 04:58 PM (IST)

    Ashok Gehlot News सीएम गहलोत ने कहा कि दिव्यांगजन से मिलने और बातचीत करने से उनके लिए कुछ नया करने की दिशा मिलती है जिससे काफी सुकून मिलता है। सीएम ने कहा कि दिव्यांगों को सहायक उपकरण मिलने से उनमें उत्साह और उमंग से जीने की तमन्ना जागती है।

    Hero Image
    Ashok Gehlot News अशोक गहलोत ने बांटी सहायता।

    उदयपुर, जेएनएन। Ashok Gehlot News मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार निरोगी राजस्थान संकल्प के साथ दिव्यांगजन की सेवा और सहायता के लिये अनेक योजनाओं पर काम कर रही है। जयपुर में दिव्यांग विश्व विद्यालय की स्थापना से इनके बहुमुखी विकास में बड़ा योगदान मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गहलोत सोमवार को नारायण सेवा संस्थान के सेक्टर 4 स्थित परिसर में दिव्यांगजन के लिए अत्याधुनिक कृत्रिम अंग वितरण शिविर का उद्घाटन कर रहे थे, जिसमें सौ से अधिक दिव्यांगों को कृत्रिम अंग हाथ-पैर प्रदान किए गए।   

    नारायण सेवा संस्थान की तारीफ की

    • मुख्यमंत्री ने कहा कि देश 2014 में पोलियो मुक्त हो गया था, लेकिन उससे पूर्व के पोलियो ग्रस्त युवाओं के रोजगार व जन्मजात विकृति के साथ उत्पन्न बच्चों की चिकित्सा के क्षेत्र में नारायण सेवा संस्थान बेहतर कार्य कर रहा है। 
    • मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगजन से मिलने और बातचीत करने से उनके लिए कुछ नया करने की दिशा मिलती है, जिससे काफी सुकून मिलता है।
    • दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, स्कूटी व अन्य सहायक उपकरण मिलने से उनमें उत्साह और उमंग से जीने की तमन्ना जागती है।

    गहलोत की रंगोली बनाने वाली दिव्यांग जया को मिलेगी स्कूटी

    मुख्यमंत्री ने इसी के साथ उनके चित्र की सजीव रंगोली उकेरने वाली दिव्यांग जया महाजन के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और उसे राज्य सरकार की ओर से स्कूटी देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजन के लिये चलाये जा रहे विभिन्न रोजगारोन्मुख प्रशिक्षणों व मूक-बधिर बच्चों की विशेष कक्षाओं का भी अवलोकन किया।

    प्रारंभ में संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश ‘मानव‘ ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए अश्वारूढ़ महाराणा प्रताप की प्रतिमा भेंट की। अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, सह संस्थापिका कमला देवी व निदेशक वन्दना अग्रवाल ने शाल व उपरणा ओढ़ाकर उन्हें अभिन्दन पत्र भेंट किया।