Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaipur: विदेशी महिला पर्यटकों के साथ करता था अभद्र व्यवहार, वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    Updated: Mon, 24 Jun 2024 04:08 PM (IST)

    आमेर किले में एक युवक ने विदेशी महिला पर्यटकों को अपशब्द बोलते हुए उनका वीडियो बनाया और फिर उस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने 18 वर्षीय आरोपित विनोद मीणा को गिरफ्तार किया। मीणा जयपुर जिले में जमवारामगढ़ का निवासी है।

    Hero Image
    विदेशी महिला पर्यटकों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में विदेशी पर्यटकों को अतिथि देवो भव: की तरह सम्मान दिया जाता है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में स्थित आमेर किले में एक युवक ने विदेशी महिला पर्यटकों को अपशब्द बोलते हुए उनका वीडियो बनाया और फिर उस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमेर पुलिस थाना अधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि 18 वर्षीय आरोपित विनोद मीणा को गिरफ्तार किया गया है। मीणा जयपुर जिले में जमवारामगढ़ का निवासी है। मीणा के खिलाफ आईटी एक्ट और राजस्थान पर्यटन व्यवसाय कानून के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

    जानकारी के अनुसार वीडियो में वह विदेशी महिला पर्यटकों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में मीणा विदेशी महिलाओं को दिखाते हुए रुपयों का टैग लगाते हुए कई आपत्तिजनक टिप्पणी करता हुआ नजर आ रहा है।

    वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग जयपुर पुलिस को टैग कर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग करने लगे। मीणा आमेर महल में टूरिस्ट गाइड का काम करता है। वह इससे पहले भी कई आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर चुका है।

    पुलिस की जांच में सामने आया कि मीणा अपने परिचितों की दुकानों से सामान खरीदने को लेकर विदेशी पर्यटकों पर दबाव बनाता है। ऐसा नहीं करने पर पर्यटकों के साथ अभद्रता करता है। जानकारी के अनुसार वीडियो करीब दो महीने पुराना है। अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने मीणा को गिरफ्तार किया है।

    यह भी पढ़ें- जब एक साथ दिखे भारत के दो भगोड़े, विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ की शादी में शामिल हुआ ललित मोदी; फोटो वायरल

    यह भी पढ़ें- Parliament Session 2024: राहुल गांधी ने पीएम मोदी और शाह पर लगाए आरोप, बोले- संविधान पर हमला हमें स्वीकार्य नहीं