Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मूसलाधार बारिश से अजमेर का हाल बुरा, सड़कों पर बहने लगा दरिया; दीवार गिरने से एक की मौत

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 08:48 PM (IST)

    अजमेर जिले में आज मानसून की पहली जोरदार बारिश हुई। बारिश से सड़कें नदियां बन गईं और नाले उफान पर आ गए। निचले इलाकों में पानी भर गया जिससे लोगों को परेशानी हुई। एसबीआई की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और तीन घायल हो गए जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने राहत कार्य किया।

    Hero Image
    अजमेर शहर के कमोवेश सभी मार्ग पूरी तरह पानी से लबालब हो गए (फोटो: जेएनएन)

    जेएनएन, अजमेर। अजमेर जिले में बुधवार को मानसून की पहली धमाकेदार बरसात हुई। पूरे जिले में सभी जगहों से अच्छी मूसलाधार बरसात के समाचार मिले है। सड़कें नदियां बनी दिखाई दीं, तो नाले उफान पर नजर आए। तालाबों में पानी तेजी से फैलाव लेता दिखाई दिया। बरसात सुबह से ही बनी हुई थी, कभी तेज तो कभी मध्यम।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केकड़ी, सरवाड़, अंराई क्षेत्र में तो सुबह से ही तेज बारिश के समाचार मिल रहे थे, जिससे जन जीवन अस्तव्यस्त बना हुआ था। इधर, अजमेर जिले में सुबह धूप खिली, उमस रही, फिर आसमान पर घने काले बादल छाने लगे। दोपहर बाद हवाएं चली और मूसलाधार बरसात शुरू हो गई। करीब एक डेढ़ घंटे तक बिना थमे बरसात हुई।

    बारिश से सभी नाले उफान पर

    इससे अजमेर शहर के कमोवेश सभी मार्ग पूरी तरह पानी से लबालब हो गए। सभी मार्गों पर नाले उफान पर थे और नालों का पानी सड़कों पर बह निकला था। लोगों के वाहन सड़कों पर बह निकले, बरसाती पानी में बहते देखे गए।

    समय रहते अजमेर के सभी नालों की सफाई नहीं होने से खामियाजा निचली बस्ती के लोगों को भुगतना पड़ा जहां चार-चार फीट तक पानी भर गया। अजमेर के पुरानी मंड़ी, नला बाजार, केसरगंज, मदार गेट, नया बाजार, वैशाली नगर, पुष्कर रोड चौरसिया वास रोड, लोहागल, शास्त्री नगर मार्ग पर भारी पानी भरने की सूचना मिली। लोगों घंटों तक खड़े रहकर पानी के नीचे उतरने का इंतजार करने लगे।

    एसबीआई मुख्य शाखा की दीवार गिरी

    अजमेर में जिला कलेक्ट्रेट के सामने स्थित एसबीआई मुख्य शाखा की दीवार बुधवार को हुई बारिश में भरभरा कर गिर गई। बरसात के कारण दीवार सहारे खड़े दुपहिया वाहनचालक की उसमें दबने से मौत हो गई व तीन जनों के घायल होने की भी सूचना है।

    जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी जेसीबी के साथ राहत व बचाव कार्य के लिए पहुंचे। मृतक व घायलों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

    मानसून की पहली ही बरसात में आनासागर का जल स्तर भी तेजी से फैलाव के साथ बढ़ता नजर आया। आनासागर को एहतियातन 13 फीट भराव क्षमता से पानी निकाल कर कम कर दिया गया था।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली-यूपी समेत देश के कई राज्यों में हो रही भारी बारिश, पहाड़ों पर हाहाकार; उफान पर नदियां