Rajasthan: विमान में एयर होस्टेस से छेड़छाड़, शराब पीने से रोकने पर यात्री ने किया हंगामा
बई से जयपुर आ रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में एयर होस्टेस के साथ एक यात्री द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यात्री ने एयर होस्टेस को गलत तरीके से छुआ। वहीं आरोप है कि यात्री रोक के बावजूद विमान में शराब पी रहा था। एयर होस्टेस से उसे शराब पीने से रोका तो वह हंगामा करने लगा।
जागरण संवाददाता, जयपुर। दुबई से जयपुर आ रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में एयर होस्टेस के साथ एक यात्री द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यात्री ने एयर होस्टेस को गलत तरीके से छुआ।
यात्री रोक के बावजूद विमान में शराब पी रहा था
आरोप है कि यात्री रोक के बावजूद विमान में शराब पी रहा था। एयर होस्टेस से उसे शराब पीने से रोका तो वह हंगामा करने लगा। विमान के जयपुर पहुंचने पर क्रू सदस्यों ने सीआइएसएफ के जवानों को बुलाया और यात्री को उनके हवाले कर दिया, जिसे बाद में हवाई अड्डा थाना पुलिस को सौंप दिया गया।
थाना अधिकारी संदीप बसेरा ने बताया कि एयर होस्टेस और विमान कंपनी दोनों की ओर से युवक की शिकायत की गई है। मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि शुक्रवार रात रात 2.40 बजे विमान दुबई से जयपुर पहुंचा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।