Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alwar News: ऑनलाइन गेमिंग की लत बना खतरनाक, राजस्थान में बच्चे ने खोया मानसिक और शारीरिक संतुलन

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Wed, 12 Jul 2023 03:28 PM (IST)

    राजस्थान के अलवर में ऑनलाइन गेमिंग की लत से जूझ रहे रहे बच्चे का केस स्टडी किया गया जो ऑनलाइन गेमिंग की लत के बाद गंभीर बीमारी से पीड़ित है। अलवर के एक स्पेशल स्कूल के शिक्षक भवानी शर्मा ने कहा कि हमारे स्पेशल स्कूल में एक बच्चा आया है। हमारे आकलन और उसके परिजनों के बयान के मुताबिक वह पबजी और फ्री फायर जैसे गेम का शिकार है।

    Hero Image
    Alwar News: ऑनलाइन गेमिंग की लत बना खतरनाक

    अलवर, एएनआई। ऑनलाइन गेमिंग बच्चों के लिए काफी हानिकारक है। ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में नए-नए रोग पैदा हो रहे हैं। इसका एक उदाहरण राजस्थान के अलवर से सामने आया है।

    राजस्थान के अलवर में ऑनलाइन गेमिंग की लत से जूझ रहे रहे बच्चे का केस स्टडी किया गया, जो ऑनलाइन गेमिंग की लत के बाद गंभीर बीमारी से पीड़ित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन गेमिंग का शिकार हुआ बच्चा

    अलवर के एक स्पेशल स्कूल के शिक्षक भवानी शर्मा ने कहा कि हमारे स्पेशल स्कूल में एक बच्चा आया है। हमारे आकलन और उसके परिजनों के बयान के मुताबिक, वह पबजी और फ्री फायर जैसे गेम का शिकार है।

    गेमिंग की लत ने बिगाड़ा मानसिक और शारीरिक संतुलन

    शिक्षक ने कहा कि गेम में बच्चा हार गया था और गेम ऐसा है कि अगर एक खिलाड़ी हार जाता है, तो वे इसे बर्दाश्त नहीं कर पाते। वे या तो आत्महत्या कर लेते हैं या अपना मानसिक संतुलन खो देते हैं।

    स्पेशल स्कूल में चल रहा बच्चे का इलाज

    शिक्षक ने कहा कि यह बच्चा भी अपना मानसिक संतुलन खो चुका है। हमने बच्चे के लिए खेल गतिविधियों का एक प्रारूप तैयार किया है और उसके अनुसार हमने बच्चे को उन सभी को जीतने में मदद करना, ताकि वह हार के डर पर काबू पा सके और अपनी जीत को याद रख सके।