राजस्थान में स्कूली विद्यार्थियों के लिए 'दुर्घटना बीमा योजना' शुरू, राज्य भर के एक करोड़ स्कूली बच्चों को मिलेगा लाभ
राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को उदयपुर के रेजीडेंसी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा संजीवनी बीमा योजना का अनावरण किया जिसमें राज्य भर के छात्रों के लिए एक अभूतपूर्व व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पहली बार शुरू की गई इस योजना का विस्तार किया जाएगा जिससे अंतत राज्य भर के एक करोड़ स्कूली बच्चों को लाभ मिलेगा।

आइएएनएस, जयपुर। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को उदयपुर के रेजीडेंसी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शिक्षा संजीवनी बीमा योजना का उद्घाटन किया।
राज्य भर के एक करोड़ स्कूली बच्चों को लाभ मिलेगा
राज्य में अपनी तरह की यह पहली योजना है, जो उदयपुर संभाग के सरकारी स्कूलों के 1.3 लाख छात्र-छात्राओं को एक लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरेज प्रदान करती है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विद्यार्थियों के माता-पिता की आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में भी बीमा कवरेज बढ़ाया जाएगा। पहली बार शुरू की गई इस योजना का विस्तार किया जाएगा, जिससे अंतत: राज्य भर के एक करोड़ स्कूली बच्चों को लाभ मिलेगा।
योजना के उद्देश्यों में बच्चों की शिक्षा में निरंतरता सुनिश्चित करना
योजना के उद्देश्यों में बच्चों की शिक्षा में निरंतरता सुनिश्चित करना, बाल श्रम को रोकना, डिजिटल इंडिया के माध्यम से वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना, बीमा दावे की राशि के दुरुपयोग को रोकना, कम उम्र से ही बचत करने की आदत डालना और माता-पिता की आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में बच्चे को 18 वर्ष की आयु तक ब्याज सहित छात्रवृत्ति प्रदान करना शामिल है।
राजस्थान में ट्रैक्टर-ट्राली ने दो वनकर्मियों को कुचला, एक की मौत
राजस्थान के ब्यावर जिले में अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्राली ने वन विभाग के दो कर्मचारियों को कुचल दिया। हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई, वहीं दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना सोमवार रात की है।
रायपुर पुलिस थाना अधिकारी बाबूलाल सिरवी ने बताया कि वन विभाग के दो कर्मचारी मोटर साइकिल से जंगल की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आती अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। दोनों को कुचलते हुए ट्रैक्टर-ट्राली चालक आगे बढ़ गया।
ट्रैक्टर-ट्राली चालक मौके से फरार
मौके से गुजर रहे ग्रामीणों ने दोनों पीड़ितों को संभाला, इसमें एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। घायल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह दोनों अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को रुकवा रहे थे। इस दौरान उन्हें कुचल दिया गया। ट्रैक्टर-ट्राली चालक मौके से फरार हो गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।