राजस्थान में सनसनीखेज वारदात...राजसमंद में दिनदहाड़े युवक की निर्मम हत्या, पहले गला रेता फिर काट डाले हाथ
राजस्थान के राजसमंद जिले के कांकरोली-भीलवाड़ा हाईवे पर प्रतापपुरा ब्रिज के पास मंगलवार दोपहर एक युवक की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात कार सवार हमलावरों ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी, फिर धारदार हथियार से उसका गला और हाथ काट दिए।

राजसमंद में दिनदहाड़े युवक की निर्मम हत्या, पहले गला रेता फिर काट डाले हाथ (सांकेतिक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, उदयपुर। राजस्थान के राजसमंद जिले के कांकरोली-भीलवाड़ा हाईवे पर प्रतापपुरा ब्रिज के पास मंगलवार दोपहर एक युवक की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात कार सवार हमलावरों ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी, फिर धारदार हथियार से उसका गला और हाथ काट दिए। यह दिल दहला देने वाली वारदात इतनी नृशंस थी कि युवक का गला और एक हाथ लगभग धड़ से अलग हो गया था।
शेरसिंह के खिलाफ आमेट थाने में एनडीपीएस एक्ट में एक केस दर्ज
मृतक की पहचान शेरसिंह (35) पुत्र जोधसिंह राजपूत निवासी खाखरमाला, थाना आमेट के रूप में हुई है। वह पहले केटरिंग और बाद में बस चलाने का काम करता था, लेकिन पिछले एक माह से बेरोजगार था। शेरसिंह के खिलाफ आमेट थाने में एनडीपीएस एक्ट में एक केस दर्ज है। वह घर से बालोतरा जाने की बात कहकर निकला था।
सुनसान ब्रिज बना हत्यारों के लिए मौका
घटना के समय ब्रिज पर रिपेयरिंग का काम चल रहा था, लेकिन दोपहर में मजदूर खाना खाने के लिए नीचे चले गए थे। इसी सुनसान मौके का फायदा उठाकर हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। हमले के तुरंत बाद आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस और एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य
सूचना पर कांकरोली थानाधिकारी हंसराम सीरवी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी मनीष त्रिपाठी और एएसपी महेन्द्र पारीक ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। एफएसएल और एमओबी की टीम ने जरूरी साक्ष्य जुटाए। शव को आरके जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। देर शाम मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे, पोस्टमार्टम बुधवार को होगा।
पुलिस जांच के लिए छह टीमें गठित
एसपी त्रिपाठी ने बताया कि हत्या की जांच के लिए छह विशेष टीमें बनाई गई हैं। मृतक की पृष्ठभूमि, संभावित रंजिश, और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। संदिग्ध कार की तलाश जारी है।
जिलेभर में नाकेबंदी कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया गया है। यह जघन्य हत्याकांड पूरे इलाके में सनसनी का कारण बना हुआ है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।