Rajasthan: जयपुर-अजमेर हाईवे पर केमिकल भरा टैंकर पलटा, चालक जिंदा जला
जयपुर-अजमेर हाईवे पर बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे मेथेनाल भरा टैंकर पलट गया और जोरदार धमाके के साथ उसमें आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चालक को निकलने का मौका नहीं मिल पाया।

जयपुर-अजमेर हाईवे पर केमिकल भरा टैंकर पलटा, चालक जिंदा जला (सांकेतिक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, जयपुर। जयपुर-अजमेर हाईवे पर बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे मेथेनाल भरा टैंकर पलट गया और जोरदार धमाके के साथ उसमें आग लग गई।
जयपुर जिले के मोखमपुरा गांव के निकट हुए इस भीषण हादसे में टैंकर चालक जिंदा जल गया। मेथेनाल तीव्र ज्वलनशील होता है। आग इतनी तेजी से फैली कि चालक को निकलने का मौका नहीं मिल पाया।
लोग अपने वाहनों को छोड़कर भागे
उधर, टैंकर को धू-धू कर जलते देख राजमार्ग पर भगदड़ की स्थिति बन गई। लोग अपने वाहनों को छोड़कर भागे। इससे राजमार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस के अनुसार, फायर ब्रिगेड ने एक घंटे बाद आग पर काबू पाया, जिसके बाद आवाजाही शुरू हो सकी।
इसी राजमार्ग पर पहले भी हुआ हादसा
उल्लेखनीय है कि दिसंबर, 2024 में इसी राजमार्ग पर यू-टर्न लेते एलपीजी गैस भरा टैंकर पलटने से आग लग गई थी। हादसे में 32 लोग झुलस गए थे, जिनमें 20 की मौत हो गई। कई वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।