Rajasthan: भाई से प्रोपर्टी विवाद में शख्स ने परिवार संग दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- घर के आगे हो मेरा अंतिम संस्कार
राजस्थान के बाड़मेर में पानी के टांके से एक ही परिवार के चार लोगों के कूद कर अपनी जान दे दी। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची वहीं घर की तलाशी में पुलिस के हाथ एक सुसाइड नोट भी आया है जो की घटना के तीन दिन पहले लिखा गया था।

जागरण संवाददाता, जोधपुर। राजस्थान के बाड़मेर में पानी के टांके से एक ही परिवार के चार लोगों के कूद कर अपनी जान दे दी। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों शामिल हैं।
मृतक शिवलाल ने छोटे भाई मांगीलाल पर आरोप लगाए
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, वहीं घर की तलाशी में पुलिस के हाथ एक सुसाइड नोट भी आया है जो की घटना के तीन दिन पहले लिखा गया था। जिसमें मृतक शिवलाल ने छोटे भाई मांगीलाल पर आरोप लगाए हैं।
दो पेज के सुसाइड नोट में प्रॉपर्टी को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद की बात लिखी है। जिसके बाद बाड़मेर की शिव थाना पुलिस ने मामले में शिवलाल की पत्नी कविता के भाई की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया है।
चार लोगों के शव पानी के टांके में मिले
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बाड़मेर के शिव थाना क्षेत्र के उण्डू गांव में चार लोगों के शव पानी के टांके में होने की सूचना पड़ोसियों से मिली। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शिवलाल ( 35 ) पुत्र नगाराम निवासी उडू , पत्नी कविता ( 32 ) , 8 और 9 साल के बेटे रामदेव और बजरंग का शव घर के बाहर खेत में बने टांके में पाया गया।
मौके पर एफएसएल और एमओबी टीमों ने भी साक्ष्य जुटाए औरचारो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। काफी समय तक पुलिस हत्या और आत्महत्या जैसे मामले में उलझी रही लेकिन शिवलाल के घर की तलाशी में मिले दो पेज के सुसाइड नोट से यह गुत्थी सुलझ गई।
मेरा अंतिम संस्कार मेरे घर के आगे ही किया जाए- सुसाइड नोट में लिखा
सुसाइड नोट में प्रॉपर्टी को वजह बताया है, जिसमें शिवलाल ने छोटे भाई मांगीलाल पर आरोप लगाए हैं। शिवलाल ने छोटे भाई मांगीलाल के परिवार को सुसाइड के लिए जिम्मेदार ठहराया है। नोट लिखा है कि मेरा अंतिम संस्कार मेरे घर के आगे ही किया जाए। मांगीलाल के परिवार को सजा मिलनी चाहिए ।वहीं घटना के बाद बाड़मेर के उण्डू गांव में शोक की लहर है।
बाड़मेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को शिवलाल और उसकी पत्नी कविता के मोबाइल बंद आने के बाद उनके भाई ने पड़ोसियों को फोन कर जानकारी लेने के लिए कहा था इसके बाद जब पड़ोसी आए तो उन्हें घर पर ताला नजर आया।
शिवलाल ने तीन दिन पहले ही सुसाइड नोट लिख दिया था
पूरे परिवार की तलाशी के दौरान घर के बाहर खेत मे ही बने पानी के टांके में सभी के शव नजर आए। जिसके बाद सनसनी भरे माहौल में अन्य लोगो को इत्तला देकर पुलिस को सूचित किया । वही जानकारी में यह भी सामने आया है कि शिवलाल ने तीन दिन पहले ही सुसाइड नोट लिख दिया था।
सुसाइड नोट पर 29 जून की तारीख लिखी है । 1 जुलाई को दोपहर 12 बजे सोशल मीडिया पर बच्चों को गहने पहना कर बेटियों की तरह तैयार किया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है
हालांकि शिवलाल के माता-पिता भी उसके साथ ही रहते थे लेकिन घटना के समय पिता पूजा वृत्ति के काम से बाहर गए हुए थे वहीं मां बेटे मांगीलाल के पास गई हुई थी। बाड़मेर की शिव थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।