Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में पशुधन नि:शुल्क दवा योजना शुरू

    By Edited By:
    Updated: Tue, 14 Aug 2012 12:31 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। राजस्थान में अब पशुओं के लिए मुफ्त में दवा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे प्रदेश के तीन करोड़ पशु लाभान्वित होंगे। इससे पहले सरकार ने आम आदमी के लिए सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा योजना शुरू की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जयपुर में मौजूद किसानों एवं पशुपालकों के बीच 'मुख्यमंत्री पशुधन नि:शुल्क दवा योजना' का शुभारम्भ करते हुए घोषणा की कि यह योजना 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस पर पूरे प्रदेश में लागू होगी।

    गहलोत ने कहा कि पशुपालन हमारी अर्थव्यवस्था का सशक्त आधार है तथा प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद में पशुपालन व्यवसाय का योगदान 8 प्रतिशत है। गहलोत ने कहा कि सभी पशुओं को सरकारी चिकित्सालयों में मुफ्त दवा मिलने पर पशुपालकों को राहत मिलेगी। गहलोत ने कहा कि पशुओं की दवा महंगी होती है। इस योजना के तहत सर्वाधिक उपयोग में आने वाली 87 प्रकार की जैनरिक दवाइयां एवं 13 सर्जिकल कन्ज्यूमेबल्स नि:शुल्क दवाइयां पशुओं को उपलब्ध कराई जायेगी।

    गहलोत ने कहा कि हमारे राज्य के उन्नत नस्ल के पशुधन की देश भर में पहचान है और 11 प्रतिशत पशुधन हमारे यहां हैं। देश का 13 प्रतिशत दूध तथा 30 प्रतिशत ऊन का उत्पादन राजस्थान में होता है। राज्य की पशुधन विकास नीति हमने बनाई है जिसका उद्देश्य प्रतिवर्ष 6 प्रतिशत की दर से पशुधन उत्पादन में बढ़ोतरी करना है।

    मुख्यमंत्री ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन नि:शुल्क दवा योजना गांव-गांव तक पहुंचायें और दवा की माकूल व्यवस्था करें।

    गहलोत ने कहा कि सरकार इस योजना के लिए धन में कोई कमी नहीं आने देगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृषि मंत्री हरजीराम बुरडक ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने किसानों एवं पशुपालकों की पीड़ा समझी है।

    उन्होंने कहा कि मूक पशु अपनी पीड़ा का इजहार नहीं कर सकता ऐसे में मूक प्राणियों के लिए नि:शुल्क दवा योजना पशुपालकों के वास्ते वरदान साबित होगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर