Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: जालोर में युवक के पेट से निकले 56 ब्लेड, खून की उल्टी के बाद सामने आया मामला

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Tue, 14 Mar 2023 07:43 PM (IST)

    राजस्थान के एक युवक को खून की उल्टी हो रही थी। जब डॉक्टरों ने उसका एक्स-रे तो उसके पेट में शेविंग ब्लेड होने की जानकारी मिली। वहीं आपरेशन करने के बाद युवक के पेट से 56 ब्लेड मिले। (जागरण फोटो आपरेशन कर निकाले गए ब्लेड)

    Hero Image
    X रे में दिखाई दे रहा ब्लेड और ऑपरेशन कर निकाले गए ब्लेड के टुकड़े

    जोधपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान के एक युवक के पेट से ब्लेड के 56 टुकड़े निकलने का मामला सामने आया है। घटना जालोर के सांचौर इलाके की है। यहां के रहने वाले एक युवक को खून की उल्टी के बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां एक्स-रे में उसके पेट में कई सारी शेविंग ब्लेड होने की जानकारी मिली। इसके बाद चिकित्सकों ने उसकी एंडोस्कोपी की और बाद में आपरेशन के द्वारा एक के बाद एक कुल 56 शेविंग ब्लेड के टुकड़े बाहर निकाले। युवक ने यह टुकड़े कैसे निगले, इसको लेकर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इस घटना से युवक के परिजन, उसके मित्र और चिकित्सक भी हैरान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खून की हुई उल्टी

    मिली जानकारी के अनुसार, सांचोर के दाता गांव निवासी 26 वर्षीय यशपाल सिंह बालाजी नगर में कमरा लेकर 4 साथियों के साथ रहता है। घटना के दिन वह रूम पर अकेला था, जहां उसने अपनी तबीयत बिगड़ने की जानकारी अन्य रूम मेट्स को दी, जिसके बाद उसके साथी उसे अस्पताल लेकर गए। इस बीच यशपाल को लगातार खून की उल्टियां हुई।

    सात डाक्टरों की टीम ने तीन घंटे तक किया आपरेशन

    जांच के बाद युवक को सांचौर स्थित मेडिप्लस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों को एक्सरे में उसके पेट में कई सारी शेविंग ब्लेड होने की जानकारी मिली, जिसके बाद उसका आपरेशन किया गया। सात डाक्टरों की टीम ने तकरीबन 3 घंटे आपरेशन कर कुल 56 ब्लेड से बाहर निकाले हैं। इधर, ब्लेड खाने की बात को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बरकरार है। युवक के परिवार जन भी इस बात से अनभिज्ञ हैं। वहीं, अभी तक युवक की ओर से भी इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है।

    युवक की सेहत में हो रहा सुधार

    चिकित्सकों के अनुसार युवक ने तकरीबन 3 से 4 पैकेट ब्लेड के खा लिए थे, जिससे अंदर काफी नुकसान हुआ है और इसी वजह से उसे खून की उल्टियां शुरू हुई थी, जिसका इलाज किया गया है। चिकित्सक डिप्रेशन भी वजह मान रहे हैं। फिलहाल युवक की स्थिति बेहतर है और उसकी सेहत में सुधार है।