Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस इतनी सी बात पर....15 वर्षीय लड़के ने कर दी मासूम बच्ची की हत्या

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Mon, 02 Mar 2020 11:32 AM (IST)

    राजस्‍थान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है यहां छह वर्षीय बच्‍ची से परेशान हो एक 15 वर्षीया लड़के ने उसकी चाकू मारकर हत्‍या कर दी।

    बस इतनी सी बात पर....15 वर्षीय लड़के ने कर दी मासूम बच्ची की हत्या

    जयपुर, जेएनएन। राजस्थान के अलवर जिले के तिजारा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां 15 साल के एक लड़के ने छह साल की बच्ची की चाकू मार कर हत्या कर दी। हत्या का कारण सिर्फ यह था कि बच्ची बार-बार दरवाजा खटखटाती थी और लड़का इससे परेशान हो गया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल जिस की बच्ची की हत्या हुई है, उसका मकान आरोपी के मकान के पीछे की तरफ है। मृतका बच्ची के परिवार ने शॉर्टकट के चक्कर में आरोपी के मकान से आने जाने की व्यवस्था कर रखी थी। इसके चलते आरोपी को बार-बार दरवाजा खोलने आना पड़ता था। शनिवार शाम को आरोपी घर में अकेला था। शाम को बच्ची ने दरवाजा खटखटाया तो आरोपी चाकू लेकर आया और दरवाजा खोलते ही बच्ची के गले में चाकू से वार कर हत्या कर दी और इसके बाद शव खेत में फेंक आया। कुछ ही देर में लोगों को इसका पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई। 

    पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के पिता की मौत हो चुकी है और मां ने दूसरी शादी कर ली है। आरोपी और उसके दो भाई सलारपुर में अपनी के बुआ के यहां रहते है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। राजस्थान में अपनी तरह का यह पहला मामला है, हालांकि किशोरों द्वारा दुष्कर्म के मामले काफी सामने आ रहे है। 

    नाबालिग से दुष्कर्म कर जहर पिलाया 

    राजस्थान में सिरोही जिले के अनादरा थाने में एकदलित किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर उसे जहर पिला दिया गया। पीडि़ता के परिजनों ने मामला दर्ज कराया है। इस मामले में स्थानीय विधायक समाराम गरासिया ने आरोप लगाया है कि ये घटना 18 फरवरी की है, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी 28 फरवरी को मिली और तब पुलिस अस्पताल पहुंची। 

    जानकारी के मुताबिक सिरोही जिले के अनादरा थाना क्षेत्र में एक कृषि कुएं पर काम करने वाली किशोरी से 18 फरवरी को दुष्कर्म किया गया। इसके बाद पीउिता को जहरीला पदार्थ पिला दिया गया। कुएं पर बेहोश पड़ी किशोरी को परिजन स्थानीय राजकीय अस्पताल ले गए, लेकिन वहां चिकित्सकों ने कोई उपचार नहीं किया और आगे रेफर कर दिया। सिरोही पुलिस को 10 दिन बाद मामले की जानकारी मिली। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही है। जहर पिलाए जाने के कारण किशोरी अबतक अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल पीडि़ता की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

    पुत्र-पुत्री की सगाई के दौरान समधी-समधिन में हुआ प्यार, घर छोड़कर भागे