Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: हिंदुस्तान कॉपर की खदान में बड़ा हादसा, लिफ्ट की चेन टूटी, 14 लोगों के फंसे होने की खबर

    राजस्थान के नीमकाथाना जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान में मंगलवार रात को कर्मियों की आवाजाही के लिये इस्तेमाल की जाने वाली लिफ्ट की रस्सी टूटने से सतर्कता टीम और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कई अधिकारी खदान में फंस गए। पुलिस ने कहा जब वे ऊपर आने वाले थे शाफ्ट की एक रस्सी टूट गई जिसके कारण लगभग 14 लोग फंस गए।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 15 May 2024 04:03 AM (IST)
    Hero Image
    हिंदुस्तान कॉपर की खदान में बड़ा हादसा, लिफ्ट की चेन टूटी

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के नीमकाथाना जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान में मंगलवार रात को कर्मियों की आवाजाही के लिये इस्तेमाल की जाने वाली लिफ्ट की रस्सी टूटने से सतर्कता टीम और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कई अधिकारी खदान में फंस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बचाव दल फंसे हुए कर्मियों तक पहुंच गया है

    नीमकाथाना जिले के पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक ने कहा कि एक बचाव दल फंसे हुए कर्मियों तक पहुंच गया है और उनमें से कुछ घायल हो सकते हैं। पुलिस ने कहा कि कोलिहान खदान में कई सौ मीटर की गहराई में फंसे कर्मियों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है।

    शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब सरकारी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सतर्कता टीम निरीक्षण के लिए खदान के अंदर गई थी।

    पुलिस ने कहा, जब वे ऊपर आने वाले थे, शाफ्ट की एक रस्सी टूट गई, जिसके कारण लगभग 14 लोग फंस गए। खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। नीमकाथाना जिला राज्य की राजधानी जयपुर से लगभग 108 किमी दूर है।

    पूरा प्रशासन अलर्ट पर

    कोलिहान खदान में लिफ्ट में फंसे मजदूरों को लेकर भाजपा नेता धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि मैं हरियाणा चुनाव प्रचार के लिए गया था लेकिन जब मुझे इसकी सूचना मिली तब मैं तुरंत यहां आया। मैंने सबको फोन कर पूरी स्थिति का जायजा लिया। मैंने SDM को यहां बुलाया हुआ है। बचाव की टीम लगी हुई है और 6-7 एंबुलेंस यहां पर खड़ी है...पूरा प्रशासन अलर्ट है। अभी तक कोई हताहत की सूचना नहीं है, निश्चित रूप से सभी सुरक्षित बाहर निकलेंगे।