Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime: राजस्थान में बैठकर अमेरिकियों से ठगी करने वाले 13 गिरफ्तार, तरीका जानकर रह जाओगे हैरान

    राजस्थान के झुंझुनूं में बैठकर अमेरिकी लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का राजफाश कर पुलिस ने 13 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए इंटरनेट मीडिया पर हेल्पलाइन नंबर डाल रखे थे। जब अमेरिका में बैठा व्यक्ति कॉल करता तो वह स्वयं को माइक्रोसॉफ्ट का कर्मचारी बताते थे।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 16 Apr 2025 02:40 AM (IST)
    Hero Image
    राजस्थान में बैठकर अमेरिकियों से ठगी करने वाले 13 गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

     जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के झुंझुनूं में बैठकर अमेरिकी लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का राजफाश कर पुलिस ने 13 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए इंटरनेट मीडिया पर हेल्पलाइन नंबर डाल रखे थे। जब अमेरिका में बैठा व्यक्ति कॉल करता तो वह स्वयं को माइक्रोसॉफ्ट का कर्मचारी बताते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह से ठगते थे रुपये

    साथ ही वाशिंगटन स्थित कार्यालय से बात करने के लिए कहते थे। युवक-युवतियां फोन करने वालों से अल्ट्रा क्यूअर एप डाउनलोड करवाकर उसके लैपटाप या कप्यूंटर का एक्सेस ले लेते थे। इसके बाद आइबीएम एप के जरिए फोन करके अपने सुपरवाइजर को स्थानांतरित करते थे।

    डाटा चोरी करके साइबर ठगी को अंजाम देते थे

    आरोपित फोन करने वाले वाले के बैंक खातों की जानकारी और डाटा चोरी करके साइबर ठगी को अंजाम देते थे। पुलिस उप अधीक्षक हरि सिंह धायल ने बताया कि झुंझुनूं के फतेहपुर बाइपास पर एक काल सेंटर कई दिनों से चल रहा था।

    छापेमारी कर 13 लोगों को पकड़ा

    इनके बारे में सूचना मिलने पर सोमवार रात को छापेमारी कर 13 लोगों को पकड़ा है, जिनमें तीन युवतियां शामिल है। ये सभी लैपटॉप पर काम कर रहे थे।

    उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बंगाल के निवासी हैं आरोपी

    आरोपित उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बंगाल, मेघालय, मणिपुर एवं नागालैंड के निवासी हैं। इनके कब्जे से 21 लैपटाप, 21 मोबाइल, हेडफोन एवं इंटरनेट के जरिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं।