Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan News: जिम में 270 किलो की रॉड गिरने से टूटी गर्दन, वेट लिफ्टिंग की राष्ट्रीय चैंपियन की मौत

    राजस्थान के बीकानेर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई जहां वेटलिफ्टिंग की राष्ट्रीय चैंपियन 17 वर्षीय यष्टिका आचार्य की जिम में अभ्यास के दौरान मौत हो गई। अभ्यास के दौरान यष्टिका की गर्दन पर 270 किलो की राड गिर गई जिससे उनकी गर्दन टूट गई। इसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 20 Feb 2025 03:00 AM (IST)
    Hero Image
    अभ्यास के दौरान रॉड गिरने से वेट लिफ्टिंग की राष्ट्रीय चैंपियन की मौत (फोटो- स्क्रीनशॉट)

     जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के बीकानेर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई, जहां वेटलिफ्टिंग की राष्ट्रीय चैंपियन 17 वर्षीय यष्टिका आचार्य की जिम में अभ्यास के दौरान मौत हो गई। अभ्यास के दौरान यष्टिका की गर्दन पर 270 किलो की राड गिर गई, जिससे उनकी गर्दन टूट गई। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे का वीडियो भी सामने आया है

    मंगलवार देर शाम हुए हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें याष्टिका वेटलिफ्टिंग करती नजर आ रही हैं। पीछे ट्रेनर खड़े हैं। वेट उठाते अचानक वह संतुलन खो बैठीं और राड गर्दन पर गिर गई। बेहोश यष्टिका को सीपीआर भी दी गई, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई।

    बता दें कि कुछ समय पहले ही यष्टिका ने गोवा में 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप की इक्विप्ड श्रेणी में स्वर्ण और क्लासिक श्रेणी में सिल्वर मेडल जीता था। नया शहर थाना अधिकारी ने बताया कि स्वजनों ने मामला दर्ज नहीं कराया है।

    पूरा वेट उनकी गर्दन पर आ गया

    ट्रेनर जब यष्टिका को वेट लिफ्ट करवा रहे थे तो उन्होंने पहले एक दो तीन बोला। इसके बाद ही यष्टिका ने वेट उठाया था। पूरा वेट उनकी गर्दन पर आ गया, जिसे वह संभाल नहीं सकीं और निढाल होकर गिर पड़ीं। इस दौरान ट्रेनर को भी चोट आई है। यष्टिका की तीन बहनें हैं। उनकी एक और बहन वेटलिफ्टिंग करती है।