Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ बार पलटी कार, नहीं आई किसी को एक भी खरोंच; उतरकर बोले- चाय मिलेगी क्या?

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 03:44 PM (IST)

    नागाौर में तेज रफ्तार एसयूवी मोड़ लेते वक्त हादसे का शिकार हो गई। स्पीड ज्यादा होने की वजह से ड्राइवर का नियंत्रण कार से खो गया और एसयूवी ने 8 पलटी खाई। लेकिन हैरानी की बात है कि उसमें बैठे पैसेंजरों को कुछ नहीं हुआ। उन्होंने क्षतिग्रस्त हो चुकी कार से उतरते ही एक कार शोरूम में जाकर कर्मचारी से चाय मांगी।

    Hero Image
    नागौर से बीकानेर जा रहे थे यात्री (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के नागौर में एक ऐसी घटना हुई, जिसे सुनकर किसी को भी यकीन नहीं हुआ। यहां एक कार हादसे का शिकार हो गई। कार 8 बार पलटी, लेकिन उसमें बैठे एक भी शख्स को खरोंच तक नहीं आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार पलटने के बाद उसमें बैठे यात्रियों ने उतरकर चाय मांगी। घटना सुनकर लोग भी हैरान है। सोशल मीडिया पर इसका सीसीटीवी फुटेज भी खूब वायरल हो रहा है।

    टर्न लेते समय पलटी कार

    यह घटना शुक्रवार की है। नागौर जिले में हाईवे पर एक एसयूवी तेज रफ्तार से चल रही थी। कार में 5 लोग सवार थे। एक मोड़ पर ड्राइवर ने कार को उसी स्पीड में मोड़ने का प्रयास किया। लेकिन इस कोशिश में उसने कार पर नियंत्रण खो दिया।

    इसके बाद कार करीब 8 बार फ्लिप हुई और फिर पलटकर एक कार शोरूम के सामने आकर गिर गई। शोरूम के मेन गेट पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कार लोहे के दरवाजे पर फंस गई है।

    किसी को खरोंच तक नहीं

    हादसा कितना जोरदार था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार को काफी क्षति पहुंची थी। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि कार में बैठे पांचों लोगों में से किसी को एक खरोंच भी नहीं आई थी।

    अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कार के फ्लिप होने के दौरान ही ड्राइवर उसमें से कूद गया था। लेकिन गाड़ी में बैठे यात्री नहीं निकल पाए।

    यात्रियों ने मांगी चाय

    जब कार उल्टी होकर शोरूम के मेन गेट पर आकर गिर गई, तो उसमें बैठे यात्री बाहर निकल पाए। शोरूम में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि 'उनमें से एक को भी चोट नहीं लगी थी। एक खरोंच तक नहीं आई थी।'

    कर्मचारी ने बताया कि जैसे ही वे लोग उतरकर शोरूम के अंदर आए, उन्होंने कहा कि हमें चाय पिला दो। जानकारी के मुताबिक, ये लोग नागौर से बीकानेर जा रहे थे।