राजस्थान के बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, कार की बाइक से टक्कर में 3 की मौत; लिफ्ट लेना नाबालिग को पड़ा भारी
Bikaner road accident बीकानेर में भीषण सड़क हादसे में एक कार द्वारा बाइक को टक्कर मारने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाली कार और उसके चालक का अभी तक पता नहीं चल पाया है। तीनों मृतकों के शवों को पहले मोर्चरी में रखा गया और बाद में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

पीटीआई, जयपुर। Bikaner road accident राजस्थान के बीकानेर जिले में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। एक कार द्वारा बाइक को टक्कर मारने से तीन लोगों की मौत हो गई।
लिफ्ट लेने वाला नाबालिग भी मारा गया
पुगल पुलिस स्टेशन के सहायक उपनिरीक्षक बाबू लाल ने बताया कि हादसा गुरुवार देर रात उस समय हुआ, जब दो लोग डेली तलाई में सामान खरीदने गए थे। उन्होंने वापस आते समय एक नाबालिग को लिफ्ट दी थी। उन्होंने बताया कि इसी समय एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौत हो गई।
कार चालक का नहीं चला पता
लाल ने बताया कि मृतकों की पहचान जेठू सिंह, मुकुंद सिंह और पृथ्वी सिंह नाम के एक नाबालिग के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उन्हें टक्कर मारने वाली कार और उसके चालक का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
तीनों मृतकों के शवों को पहले मोर्चरी में रखा गया और बाद में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।