'मिस्टर इंडियन हैकर' के नाम से पॉपुलर दिलराज को Lawrence Bishnoi के नाम से मिली धमकी, मांगे 80 लाख के बिटकॉइन
अजमेर के प्रसिद्ध यूट्यूबर दिलराज सिंह, जिन्हें 'मिस्टर इंडियन हैकर' के नाम से जाना जाता है, को गैंगस्टर लॉरेंस के नाम से धमकी भरा ई-मेल मिला है। इस ई-मेल में उनसे 80 लाख बिटकॉइन की फिरौती मांगी गई है। धमकी देने वालों ने पुलिस को सूचित करने पर उनके परिवार और टीम को नुकसान पहुंचाने की चेतावनी भी दी है।
यूट्यूबर दिलराज सिंह को गैंगस्टर लॉरेंस के नाम से धमकी मिली।(फाइल फोटो)
जेएनएन, अजमेर। अजमेर के रहने वाले यूट्यूबर दिलराज सिंह को गैंगस्टर लॉरेंस के नाम से धमकी मिली है। दिलराज सोशल मीडिया पर मिस्टर इंडियन हैकर के नाम से पॉपुलर है। उनके सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलाकर 6 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
दिलराज को 23 जून को मिले धमकी भरे ई-मेल में गैंग ने 80 लाख के बिटकॉइन की डिमांड की है। दिलराज सिंह ने बुधवार (25 जून) को शहर के आदर्श नगर का मामला दर्ज कराया है।
फिरौती में मांगे 80 लाख के बिटकॉइन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि दिलराज ने रिपोर्ट में बताया कि 23 जून को उसे लॉरेंस के नाम का एक धमकी भरा ई—मेल आया है।
इसमें 80 लाख बिटकॉइन की डिमांड की है। साथ ही मेल में लिखा है कि वह उसकी एक महीने से रेकी कर रहे हैं। यदि पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। ई—मेल में दिलराज के परिवार और टीम के सदस्यों को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जानकारी मिलने पर आवश्यक जांच की जा रही है।पीड़ित को भी सतर्कता रखने के लिए कहा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।