Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 किलो हेरोइन सहित छह तस्कर गिरफ्तार

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 10:17 AM (IST)

    अमृतसर देहात पुलिस काउंटर इंटेलिजेंस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने संयुक्त रूप से नशा तस्करों के एक गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 11 किलो हेरोइन और चार लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    अमृतसर में नशा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 11 किलो हेरोइन बरामद। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर (देहात) पुलिस व काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अलग-अलग मामलों में नशे की सप्लाई करने वाले गिरोह के छह तस्करों सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 11 किलो हेरोइन और चार लाख की ड्रग मनी बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी (डी) आदित्य वारियर ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। आरोपितों की पहचान शंकर सिंह, सचिन, पवनदीप सिंह के रूप में हुई है। इसके अलावा एनसीबी की ओर से गिरफ्तार तस्करों की पहचान नहीं हो पाई है।

    एसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि शंकर सिंह के पाकिस्तानी तस्करों के साथ संबंध हैं। आरोपित वॉट्सऐप कॉल के जरिए पाकिस्तानी तस्कर के साथ बात करके नशे की खेप मंगवा रहा है। उक्त खेप को पाक तस्करों ने ड्रोन के मार्फत कुछ दिन पहले ही अजनाला इलाके में गिराया था।

    उसे आरोपित उठाकर ठिकाने लगाने की फिराक में थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपितों का पुराना पुलिस रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। जांच में पता चला है कि पवनदीप सिंह कुछ दिनों से अमेरिका में बैठे हरपाल सिंह के संपर्क में रहकर हेरोइन सप्लाई कर रहा है।

    हरपाल सिंह के कई पाकिस्तानी तस्करों के साथ रिश्ते हैं। इससे पहले भी हरपाल सिंह सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले युवकों को अपने चंगुल में फंसाकर हेरोइन की खेप ठिकाने लगवा चुका है।