रोक के बाद भी एसएच-74 पर वसूला जा रहा वाहन प्रवेश शुल्क
साहेबगंज (मुजफ्फरपुर), निप्र : एसएच-74 पर वाहन प्रवेश शुल्क के नाम पर हो रही वसूली से लोगों के बीच ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गुरुवार को सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री वृषिण पटेल गोपालगंज से पटना जाने के क्रम में बाया नदी पुल पर हो रही विभागीय वसूली को देख दंग रह गए। उन्होंने कहा कि एसएच-74 पर वाहन प्रवेश शुल्क वसूलना अवैध है। जानकारी के अनुसार इस बाबत डीएम संतोष कुमार मल्ल द्वारा कार्यपालक अधिकारी अनूप कुमार सिंह पर प्रपत्र 'क' गठित कर सरकार को भेजा जा चुका है। वाहनों से शुल्क वसूली को डीएम ने डाक अवधि में ही रोक दी थी। इसके बावजूद वसूली होने पर नगर पंचायत के लोग संशय में हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।