विक्की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया के जुड़े हो सकते हैं तरनतारन से तार
तरनतारन : राजस्थान में पुलिस मुठभेड़ दौरान मारे गए गैंगस्टर विक्की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया के तार तरनतारन जिले से जुड़ते नजर आ रहे हैं। इस मामले में चंड़ीगढ़ से आई विशेष टीम ने खालसा कॉलेज अमृतसर के पूर्व अध्यक्ष अमृतपाल बाठ और उसके साथी लवप्रीत सिंह नागोके को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालाकि आधिकारिक तौर पर जिले के किसी भी अधिकारी ने कोई खुलासा नहीं किया।
धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन : राजस्थान में पुलिस मुठभेड़ दौरान मारे गए गैंगस्टर विक्की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया के तार तरनतारन जिले से जुड़ते नजर आ रहे हैं। इस मामले में चंड़ीगढ़ से आई विशेष टीम ने खालसा कॉलेज अमृतसर के पूर्व अध्यक्ष अमृतपाल बाठ और उसके साथी लवप्रीत सिंह नागोके को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालाकि आधिकारिक तौर पर जिले के किसी भी अधिकारी ने कोई खुलासा नहीं किया।
थाना झब्बाल के गांव मीयांपुर निवासी अमृतपाल सिंह बाठ पुत्र सतनाम सिंह खालसा कॉलेज अमृतसर के छात्र यूनियन का पूर्व अध्यक्ष रहा है। उसके खिलाफ ब्लॉक समिति के चुनाव में झब्बाल पुलिस ने सरपंच मनीश कुमार मोनू चीमा पर हमला करने के आरोप में केश दर्ज किया था। इस मामले में अमृतपाल सिंह बाठ भगोड़ा घोषित किया गया था। जिसे तीन माह पहले स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अदालत से जमानत लेकर अमृतपाल सिंह जेल से रिहा हो गया। चंड़ीगढ़ से आई विशेष टीम ने अमृतपाल सिंह बाठ को उसकी बहन राजबीर कौर के घर से शनिवार की रात को उठाया। बाठ के साथ उसका साथी लवप्रीत सिंह नागोके भी था। विशेष टीम ने लवप्रीत सिंह नागोके व अमृतपाल सिंह बाठ के अलावा उसकी बहन राजबीर कौर व पिता सतनाम सिंह को भी हिरासत में ले लिया, जिनको बाद में रिहा कर दिया गया। पुलिस सूत्रों की माने तो थाना वैरोंवाल के गांव नागोके निवासी लवप्रीत सिंह के खिलाफ गैंगस्टरों को पनाह देने की पहले भी शिकायतें दर्ज थी। गैंगस्टर विक्की गौंडर व प्रेमा लाहौरिया के पीछे लगी पुलिस द्वारा ओसीसीयू लगाकर उनकी मुवमेंट पर नजर रखी जा रही थी। विक्की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया सीमावर्ती जिला फाजिल्का, फिरोजपुर व तरनतारन में अक्सर ठहरा करता था। दोनों गैंगस्टरों को मार गिराने के बाद पुलिस द्वारा शुरू की जांच में यह कड़ी जुड़ी कि उक्त गैंगस्टर अमृतपाल सिंह बाठ और लवप्रीत सिंह नागोके के संर्पक में रहा है। हालाकि पुलिस सूत्रों का यह भी मानना है कि उक्त गैंगस्टर विधान सभा हलका खेमकरन के गांवों में भी पनाह लेते रहे हैं। खुफिया विभाग के डीएसपी अश्विनी कुमार ने दैनिक जागरण को बताया कि चंड़ीगढ़ और अमृतसर की संयुक्त टीम ने बाठ को गिरफ्तार किया है। हालाकि बाठ को रविवार सारा दिन थाना झब्बाल में रखकर पूछताछ की जाती रही। थाने का दरवाजा सारा दिन बंद रहा। पूछताछ में जुटी विशेष टीम द्वारा थाने में केवल उन कर्मियों को ही अंदर आने दिया गया जिनकी जहां तैनाती है। हलांकि इस संबंध में डीएसपी सतनाम सिंह ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।