महिला के साथ शरीरिक संबंध बनाते एएसआइ की वीडियो वायरल
एक एएसआइ की महिला के साथ शरीरिक संबंध बनाने की वीडियो शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई।
संसू, खेमकरण : थाना कच्चा-पक्का में तैनात एक एएसआइ की महिला के साथ शरीरिक संबंध बनाने की वीडियो शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद समाज सेवक सुखबीर सिंह टिक्का ने थाना प्रभारी मुखविदर सिंह को लिखित शिकायत देते हुए आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। गांव दयालपुरा निवासी एक महिला के घर में यह वीडियो आठ अगस्त को बनाई गई थी। महिला का कहना है कि वह किसी काम के लिए बाजार जाते समय एक महिला को घर की रखवाली के लिए छोड़ गई थी। वापस लौटी तो थाना कच्चा-पक्का में तैनात एएसआइ लखविदर सिंह उसके घर से निकलकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस जा रहा था। महिला ने घर में दाखिल होते उक्त महिला से एएसआइ की आमद बाबत पूछा।
जिस दौरान महिला ने आरोप लगाया कि उक्त एएसआइ धमकाते हुए उसके साथ शरीरिक संबंध बनाकर गया है, जिसकी वीडियो किसी पड़ोसी द्वारा मोबाइल पर बनाई गई है। हालांकि एएसआइ लखविदर सिंह का कहना है कि जो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई है वह उनकी नहीं है। मुझे बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। थाना कच्चा-पक्का के प्रभारी इंस्पेक्टर मुखविदर सिंह का कहना है कि उक्त वीडियो बाबत सारा मामला एसएसपी के ध्यान में लाया गया है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। जेल में कांस्टेबल को दी जान से मारने की धमकी: उधर, फताहपुर जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने मामूली बात पर रिजर्व बटालियन कांस्टेबल को जान से मारने की धमकी दे डाली। इस्लामाबाद थाने की पुलिस ने मोहकमपुरा स्थित बिल्ले वाला चौक निवासी भूपिदर सिंह उर्फ भिदा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट गुरमीत सिंह ने बताया कि उक्त आरोपित बार-बार ड्योढ़ी के पास जा रहा था। जब कांस्टेबल ने आरोपित को वहां जाने से रोका तो आरोपित विचाराधीन कैदी ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। भिदा ने उसे जान से मारने की धमकियां भी दी। कुछ देर बाद अन्य मुलाजिम वहां पहुंचे तो आरोपित को उसकी बैरक में भेजा। इसी तरह जेल के सुरक्षाकर्मियों ने बैरकों के बाहर तीस बंडल बीड़ी, एक डिब्बी सिगरेट, तंबाकू के दो पैकेट और एक हीटर का स्प्रिंग बरामद किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।