तरनतारन में प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग जारी, सिर्फ एक बार की नगर कौंसिल ने कार्रवाई
तरनतारन जिले में भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग लगातार किया जा रहा है।

जासं, तरनतारन: तरनतारन जिले में भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग लगातार किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि स्थानीय प्रशासन की ओर से इसका प्रयोग करने वालों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
बस अड्डा, बोहड़ी चौक, तहसील बाजार में 60 से 80 फीसद दुकानदार अभी भी प्लास्टिक के लिफाफों का प्रयोग कर रहे है। प्लास्टिक के चमचे, थालियां, गलास का प्रयोग भी लगातार जारी है। छोटे समागम करने वाले लोग शहर की दुकानों से अभी भी सिगल यूज प्लास्टिक का सामान खरीद रहे हैं। दुकानदार सेवा सिंह कहते है कि पुराने स्टाक को खत्म कर रहे है। उनका कहना है कि अगर हमें सरकार मुआवजा दे देती तो अपनी दुकान पर पड़े सिगल यूज प्लास्टिक के सामान को बेचने के लिए मजबूर न होते। दुकानदार हीरा सिंह कहते है कि सिगल यूज प्लास्टिक के बदले जो आर्जी बर्तन आदि महानगरों में बिक रहे है, उनकी कीमत काफी ज्यादा है। ग्राहक अभी अधिक कीमत वाले बर्तन खरीदने के लिए तैयार नहीं है। श्री ठाकुरद्वारा मदन मोहन मंदिर, सरहाली रोड, खालसापुर रोड, रेलवे रोड पर सब्जियां और फल बेचने वाले भी प्लास्टिक के लिफाफों का प्रयोग कर रहे है। इन पर लगी है रोक
प्लास्टिक की सटिक्स वाली ईयर बर्डस, गूबारों के लिए प्लास्टिक की सटिक्स, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी सटिक्स, आइसक्रीम सटिक्स, सजावट में प्रयोग होने वाले पोलीस्टीरीन (थर्मोकोल), पलेट, कप, गलास, कटलरी (कांटे चमच, चाकू, पाइप), मिठाई के डिब्बो, इन्वीटेशन कार्ड, सिग्रेट के पैकेट को लपेटने या पैक करने वाली फिल्में, 100 माइक्रोन से कम प्लास्टिक, पीवीसी बैनर, स्टीकर की मैन्यूफ्रेकचरिग, आयात भंडार वितरण पर पूरी पाबंदी रहेगी। प्रशासन ने एक बार ही की कार्रवाई
सिगल यूज प्लास्टिक के मामले में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह है। नगर कौंसिल की ओर से केवल एक बार ही प्लास्टिक के लिफाफे प्रयोग करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते प्लास्टिक के लिफाफे जब्त किए गए थे। परंतु उसके बाद प्रशासन ने न तो दुकानदारों को जागरूक किया और न ही आम लोगों को। सिगल यूज प्लास्टिक पर मुकम्मल तौर पर रोक लगाई गई है। इस बाबत पांच अगस्त को जिला स्तरीय समागम करके जन प्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा चुका है। इसके बावजूद अगर सिगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग होता है तो उसके लिए संबंधित नगर कौंसिल के ईओ जिम्मेदार होंगे। अगर दुकानदार मनमानी करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई से परहेज नहीं किया जाएगा।
-मोनीश कुमार, डीसी तरनतारन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।