तरनतारन में साढ़े पांच किलो हेरोइन समेत दो गिरफ्तार, पुलिस और BSF ने चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन
तरनतारन में पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की तीन खेप भेजी गईं। पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त अभियान में 5 किलो 880 ग्राम हेरोइन जब्त की। फिरोजपुर से दो बाइक सवार तस्कर भी गिरफ्तार हुए जिनके पास से 1.900 किलो हेरोइन मिली। खेमकरण सेक्टर में झाड़ियों से 3.390 ग्राम हेरोइन और खालड़ा सेक्टर में धान के खेत से एक ड्रोन व 590 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
जागरण संवाददाता, तरनतारन। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिये बुधवार रात खेमकरण व खालड़ा सेक्टर में हेरोइन की तीन खेप भेजी गईं। पुलिस ने बीएसएफ के साथ संयुक्त अभियान चलाकर पांच किलो 880 ग्राम हेरोइन बरामद की।
पुलिस ने फिरोजपुर से संबंधित बाइक सवार दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया। एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि थाना खेमकरण के प्रभारी बलबीर सिंह को गांव मेहंदीपुर निवासी किसान गुरजीत सिंह ने सूचना दी कि श्मशानघाट के पास झाड़ियों में संदिग्ध वस्तु पड़ी है।
मौके पर पुलिस टीम ने पीले रंग की टेप से लिपटे छह पैकेट बरामद किए। जांच में पैकेटों से 3.390 ग्राम हेरोइन मिली। सेक्टर खालड़ा में वां तारा सिंह क्षेत्र में धान के खेत से एक ड्रोन व 590 ग्राम हेरोइन बरामद की।
गांव माछीके पुल पर नाकाबंदी के दौरान बाइक पीबी 05 एएस 6788 पर सवार दो युवकों की तलाशी ली तो उनसे 1.900 किलो हेरोइन बरामद की। दोनों तस्करों की पहचान बलविंदर सिंह निवासी गांव कमाले वाला, गुरदित सिंह निवासी गली नंबर पांच (बांसी गेट फिरोजपुर) के तौर पर हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।