शहीद इंदू कुमार गुप्ता की बरसी पर दी श्रद्धांजलि
1965 के भारत-पाक युद्ध में 40 आर्मी आर्टिलरी रेजिमेंट के शहीद सेकेंड लेफ्टिनेंट इंदू कुमार गुप्ता का शहीदी दिवस पर समाजसेवी अश्वनी मेहता की अगुआई में मनाया गया।

संवाद सूत्र, पट्टी : 1965 के भारत-पाक युद्ध में 40 आर्मी आर्टिलरी रेजिमेंट के शहीद सेकेंड लेफ्टिनेंट इंदू कुमार गुप्ता का शहीदी दिवस पर समाजसेवी अश्वनी मेहता की अगुआई में मनाया गया। इंदू गुप्ता चौक स्थित शहीद की यादगार पर फूल-मालाएं अर्पित करते श्रद्धांजलि दी गई। इस समागम में हलका विधायक हरमिदर सिंह गिल के अलावा शहर के विभिन्न समाज सेवी प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। विधायक हरमिदर सिंह गिल ने समागम में सेकेंड लेफ्टिनेंट इंदू गुप्ता खेमकरण में 40 आर्मी आर्टिलरी रेजिमेंट में तैनात थे। उन्होंने 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान खेमकरण सेक्टर में पाकिस्तानी टैंकों को उड़ा दिया और 8 सितंबर को पाकिस्तानी सेना के साथ लड़ते हुए शहीद हो गए। उनकी यादगार पट्टी में 1974 में बनाई गई। विधायक हरमिदर सिंह गिल ने कहा कि इंदू कुमार गुप्ता चौक का विस्तार किया जा रिहा है और यहां एक घंटाघर का निर्माण किया जा रहा है। इस पर 50 लाख रुपये की लागत लगेगी। इसके अलावा पट्टी के श्मशानघाट में 15 लाख रुपये की लागत से निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शहीद की प्रतिमा पर फूल-मालाएं अर्पित करते श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर नगर कौंसिल अध्यक्ष दलबीर सिंह सेखों, सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष प्रिस धुन्ना, वाइस चेयरमैन सुखविदर सिंह सिद्धू, सुखराज सिंह किरतोवाल मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।