सीमा के साथ लगती सड़क पर फेंका पेड़ हटाकर खोला रास्ता
भारत-पाक सीमा के पास सड़क पर शरारती तत्वों की तरफ से शनिवार को फेंका गया पेड़ रविवार को वन विभाग ने हटा दिया।

जासं, तरनतारन : भारत-पाक सीमा से महज 50 मीटर पर सड़क पर शरारती तत्वों की तरफ से शनिवार को फेंका गया पेड़ रविवार को वन विभाग ने हटा दिया। इससे अब रास्ता खुल गया है। वहीं यह हरकत किसकी थी, इसकी जांच एसएसपी ने डीएसपी प्रीतइंद्र सिंह को सौंपी है।
भारत-पाक सीमा से महज 50 मीटर की दूरी पर अपरबारी दुआब नहर है। इसके साथ 18 फीट की सड़क खालड़ा से अटारी को जाती है। सड़क की दूसरी तरफ करीब पांच फीट नीचे की तरफ खेत हैं। शनिवार रात को इस सड़क पर शरारती तत्वों की ओर से पेड़ काटकर फेंक दिया गया था। यह मामला रविवार के अंक में दैनिक जागरण की ओर से प्रमुखता से उठाया गया। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी जगबीर सिंह, सब डिवीजन भिखीविड के डीएसपी प्रीतइंद्र सिंह, थाना खालड़ा के मुखी लखविदर सिंह मौके पर पहुंचे और पेड़ को सड़क से हटाया गया। एसएसपी रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पेड़ सड़क के बीच गिराने वाले लोग कौन थे और उनकी मंशा क्या थी, यह मामला जांच के अधीन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।