महिला से पर्स झपटने का आरोप, शोर मचाने पर लोगों ने युवकों को पकड़ खंभे से बांध की धुनाई
जिले में दिनदहाड़े लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
जासं, तरनतारन : जिले में दिनदहाड़े लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा घटना शहर के वार्ड नंबर छह में पड़ते मोहल्ला नानकसर में सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुई। वहां से गुजर रही एक महिला गुरशिंदर कौर का तीन युवकों ने पर्स झपटने का प्रयास किया। महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने तीनों युवकों को काबू कर लिया। फिर मोहल्ला निवासियों ने इन युवकों के हाथ (पीछे से) बिजली के पोल से बांधे और मारपीट की।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो तीनों को वार्ड पार्षद एडवोकेट सतनाम सिंह मठारू की मौजूदगी में उनके सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला निवासी मनदीप सिंह मनी, जोगिदर कौर भट्ठल, परमजीत कौर, अरुड़ सिंह, बलदेव सिंह, राम सिंह, पृथ्वी सिंह, लाल सिंह, मनजिदर सिंह, सतनाम सिंह ने बताया कि इस इलाके में आए दिन महिलाओं के पर्स और मोबाइल छीन लिए जाते हैं। सतनाम ने कहा कि इलाके में नशा बढ़ने के कारण चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम के सुपुर्द तीनों को कर दिया गया है। इस घटना का लोगों ने वीडियो भी बनाया, जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि बीते शुक्रवार को भी डीएसपी कार्यालय के बाहर एक एनआरआइ महिला से छीनाझपटी की गई थी। युवकों ने खुद को बेकसूर बताया, कहा- लोगों ने बेवजह पकड़ पोल से बांधा
लोगों की ओर से लूटपाट के प्रयास के आरोप में पकड़े गए एक युवक ने बताया कि वह मजदूरी करता है। वह मोहल्ले में काम कर रहा था कि कुछ लोगों ने बेवजह उसे पकड़कर बिजली के पोल से बांध दिया। इसी तरह बाकी दो युवकों ने कहा कि वह मेहनती परिवार से हैं। नशा और चोरी के साथ उनका कोई वास्ता नहीं है और न ही उनसे कोई बरामदगी हुई है। उन्हें फंसाया जा रहा है। डीएसपी ने कहा, जांच की जा रही, अभी केस दर्ज नहीं किया
डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि मोहल्ला निवासियों की ओर से पुलिस को सौंपे तीनों युवकों की जांच की जा रही है। इसमें अगर कोई आरोपित पाया गया तो ही कानूनी कार्रवाई होगी। वहीं रात तक पुलिस की तरफ से अभी इस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।