Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पढ़ाकर तुम्हारी बेटी की जिंदगी बना दूंगा', गरीब बाप को झांसा देकर बेटी को अपने साथ ले गया वकील; फिर 5 दिन तक किया रेप

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 06:44 PM (IST)

    तरनतारन में गोल्डन एवेन्यू निवासी वकील गुरनाम सिंह को नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। जिला बाल सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार के हस्तक्षेप के बाद थाना सिटी पुलिस ने यह कार्रवाई की। वकील गुरनाम सिंह फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

    Hero Image
    पंजाब में गरीब परिवार से हमदर्दी जताकर वकील ने 8वीं की छात्रा का किया रेप। सांकेतिक तस्वीर

    धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। गोल्डन एविन्यू निवासी वकील गुरनाम सिंह को जिला बाल सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार के दखल पर थाना सिटी की पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने, परिवार को मारने की धमकियां देने बाबत नामजद किया है। केस दर्ज होने के बाद वकील भूमिगत हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए सब इंस्पेक्टर किरनपाल कौर द्वारा छापामारी जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोइंदवाल बाईपास के समीप रहते गरीब परिवार से संबंधित आठवीं की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म बाबत परिवार ने बयान दर्ज करवाए। उक्त बयान जिला बाल सुरक्षा अधिकारी ने दर्ज करते थाना सिटी की पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा। पुलिस ने मौके पर एक्शन लेते वकील गुरनाम सिंह को नामजद कर लिया है।

    दर्ज एफआईआर मुताबिक वह श्री दरबार साहिब सराय के पास खिलौने बेचने का काम करने वाले व्यक्ति ने बताया कि आधार कार्ड, फोटो स्टेट, पैन कार्ड अप्लाई करने का काम करने वाले वकील गुरनाम सिंह ने कुछ ही दिनों में उनके परिवार को हमदर्दी जताकर अपने करीब कर लिया। शिकायतकर्ता की बेटी आठवीं क्लास की छात्रा है। वकील गुरनाम सिंह अक्सर स्वादिष्ट खाना मंगवाकर उक्त परिवार को खिलाने लगा।

    फिर नाबालिग लड़की का उज्जवल भविष्य बनाने के नाम पर हमदर्द बन गया। आरोपित गुरनाम सिंह उक्त मासूम को सुबह बाइक पर स्कूल छोड़ने जाता। फिर दोपहर को वापस लेकर आता। स्थानीय कचहरी में वकालत करते गुरनाम सिंह ने मासूम के पिता को कहा कि पढ़ा-लिखाकर उसकी जिंदगी बना देगा। अपनी दुकान पर मासूम को पांच हजार प्रति माह के हिसाब से नौकरी दे दी।

    16 वर्षीय मासूम को आरोपित बहाने से अपने साथ ले गया कि इसके पेपर दिलाने के लिए दिल्ली जाना है। आरोपित गुरनाम सिंह गोल्डन एविन्यू स्थित अपनी कोठी में ले गया, जहां पांच दिन तक रातों-दिन लगातार दुष्कर्म करता रहा। इससे पहले आरोपित ने मासूम को श्री दरबार साहिब के सामने ले जाकर कहा कि तुम्हारी उम्र 16 वर्ष है, इसलिए कानूनी तौर पर शादी नहीं हो सकती, लेकिन मैं तुम्हें अपनी पत्नी मानता हूं।

    मासूम ने घर आकर स्वजनों को सारी जानकारी दी तो दो अज्ञात लोगों समेत गुरनाम सिंह ने घर में दाखिल होकर मासूम के पिता से मारपीट की। परिवार इतना सहम गया कि उनके ही घर में आकर आरोपित मासूम के साथ दुष्कर्म करने लगा। परिवार ने मोबाइल पर वीडियो भी बनाई। जो जिला बाल सुरक्षा अधिकारी को सौंपी। एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि गुरनाम सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।