40 सिखों की शहादत का संगत को सुनाया गया गौरवमय इतिहास
माघी पर्व पर गुरुद्वारा शहीद भाई तारू सिंह पूहला में रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। ...और पढ़ें

संसू, भिखीविड : दशमेश पिता श्री गुरु गोबिद सिंह जी महाराज के प्यारे सिख भाई महा सिंह समेत 40 सिखों की शहादत को समर्पित माघी पर्व पर गुरुद्वारा शहीद भाई तारू सिंह पूहला में रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। उपरांत हजूरी रागी संदीप सिंह व उनके साथियों ने गुरबाणी कीर्तन करके संगतों को निहाल किया।
समागम दौरान सुखप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह, तेजपाल सिंह, मनजीत कौर ने कथा-विचारों के साथ-साथ दशमेश पिता श्री गुरु गोबिद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों, माता गुजरी कौर जी समेत शहीद सिंहों, सिंहणियों का गौरवमयी इतिहास सुनाकर संगतों को अमृत छकने लिए प्रेरित किया। इस मौके बीबी कौलां जी भलाई केंद्र ट्रस्ट, अमृतसर के सेवादार हरमिदर सिंह ने शहीद भाई महा सिंह समेत 40 सिखों की शहादत बाबत इतिहास सुनाकर संगतों को गुरु साहिबान द्वारा दर्शाए गए मार्ग पर चलने लिए प्रेरित किया। इस मौके पर रसीवर जसपाल सिंह, मैनेजर जगीर सिंह सिंहपुरिया, सरपंच सुखवंत सिंह पूहला, प्यारा सिंह, रंगा सिंह, परमजीत सिंह, सुखदीप सिंह सोहल, पाल सिंह ऊदोके, अंग्रेज सिंह, सतनाम सिंह, कुलवंत सिंह ने माघी के दिहाड़े मौके पहुंची धार्मिक शख्सियतों व संगत का धन्यवाद किया। मकर सक्रांति पर लगाया लंगर
मोहकमपुरा में मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर इलाका निवासियों के सहयोग के साथ लंगर लगाया गया। लंगर शुरू करने से पहले बाबा सुखदेव सिंह द्वारा अरदार कर लंगर को संगत में वितरित किया गया। इस मौके पर लखविदर सिंह, एडवोकेट राशपिदर सिंह, लवजीत सिंह गोल्डी, तेजिदर सिंह सोनू, प्रताप सिंह शानु मोहकमपुरा, सतनाम सिंह, सर्बजीत सिंह, निरवैल सिंह, गुरमेज सिंह, करतार सिंह, सूबा सिंह, जसपाल सिंह मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।