Tarantaran News: टीले में भरे बारिश के पानी में डूबने से 2 बच्चों की मौत, सरकार से मुआवजे की मांग
तरनतारन के बुर्ज देवा सिंह गांव में बारिश के पानी से भरे टीलों में गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में भाई थे। ये घटना उस समय हुई जब वे खेतों में घोड़ियां चरा रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान प्रभजीत सिंह (11 वर्ष) और प्रिंसदीप सिंह (9 वर्ष) के रूप में हुई है।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। हरिके पत्तन थाने के तहत आते बुर्ज देवा सिंह गांव में वर्षा के पानी से भरे टीलों में गिरने से मजदूर परिवार के दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दोनों आपस में रिश्तेदारी में भाई लगते थे और गांव बुर्ज पूहला निवासी हैं। हादसे से इलाके में मातम का माहौल है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पट्टी विधानसभा क्षेत्र के तहत आते बुर्ज देवा सिंह गांव का एक किसान गांव में एक धार्मिक संस्था से जुड़ी घोड़ियां लाया था। किसान एक धार्मिक डेरे से जुड़ा हुआ है। जिसके द्वारा उक्त घोड़ियों को कुछ दिन के लिए उसके गांव में रखा गया था।
किसान ने गांव के छोटे बच्चों से कहा कि वे इन्हें खेतों में चरा लाए। गांव के करीब आधा दर्जन बच्चे करीब 30 घोड़िया चराने खेतों में गए थे। जहां ईंट के भट्ठा मालिक ने खेतों में कुछ टीले खुदवा रखे थी, जो वर्षा के पानी से भरे थे। ये टीले सात फीट लंबे व छह फीट गहरे थे। घोड़ियां चराते समय दो मासूम बच्चे इसमें गिर गए। मौके पर मौजूद बच्चों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला। इस दौरान दोनों की मौत हो चुकी थी।
बुर्ज पूहला से जुड़े राजमिस्त्री बलबीर सिंह बीरा ने बताया कि बच्चों की पहचान 11 वर्षीय प्रभजीत सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह और नौ वर्षीय प्रिंसदीप सिंह पुत्र निशान सिंह के रूप में हुई है। प्रभजीत निजी स्कूल में सातवीं व प्रिंसदीप गांव के सरकारी स्कूल में पांचवीं में पढ़ता था। प्रभदीपके पिता गुरप्रीत सिंह की कुछ समय पहले मौत हो गई थी।
मां संदीप कौर का रो रोकर बुरा हाल था। वह कह रही थी कि पहले पति की मौत हो गई और अब बेटा भी चला गया। गांव के सरपंच सतनाम सिंह व जसवंत सिंह, रेशम सिंह, जसबीर सिंह, बीरा सिंह तथा गुरबचन सिंह ने सरकार से मांग की है कि मासूम बच्चों के स्वजनों को मुआवजा दिया जाए। उधर, हरिके पत्तन थाने के प्रमुख इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह पहुंचे और शवों को कब्जे में लिया। इस बीच, शाम को माता-पिता ने हरिके पत्तन थाने का घेराव कर दिया और कहा कि पुलिस आरोपितों से मिली हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।