Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tarntaran: नापाक इरादों से नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान, ड्रोन के जरिए फिर फेंकी हेरोइन की बोतल; BSF ने किया ढेर

    By AgencyEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 03:34 PM (IST)

    तरनतारन जिले के गांव डल के पास आज सुबह करीब 0548 बजे बीएसएफ ने एक संदिग्ध ड्रोन की (Pak Throw heroin filled Bottle through Drone) गतिविधि को रोका। निर्धारित अभ्यास के अनुसार बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन को रोकने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया दी। इसके अलावा पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों ने हेरोइन से भरी एक प्लास्टिक की बोतल बरामद की।

    Hero Image
    ड्रोन के जरिए फिर फेंकी हेरोइन की बोतल; BSF ने किया ढेर

    एएनआई, तरनतारन। तरनतारन जिले के गांव डल के पास आज सुबह करीब 05:48 बजे बीएसएफ ने एक संदिग्ध ड्रोन की (Pak Throw heroin filled Bottle through Drone) गतिविधि को रोका। निर्धारित अभ्यास के अनुसार, बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन को रोकने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया दी। इसके अलावा, पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने हेरोइन से भरी एक प्लास्टिक की बोतल बरामद की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    300 हेरोइन हुई बरामद

    बरामद की गई बोतल में 300 ग्राम के आस पास हेरोइन थी। बता दें कि ये बोतल पीले चिपकने वाले टेप से लपेटी हुई थी।