Tarantaran By Election: वोटर लिस्ट में बदलाव के साथ शेड्यूल जारी, 25 सिंतबर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्तियां
भारत निर्वाचन आयोग ने तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतदाता सूची में विशेष संशोधन का कार्यक्रम जारी किया है। मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि संशोधन 1 जुलाई 2025 की योग्यता तिथि के आधार पर होगा। 28 अगस्त तक मतदान केंद्रों का युक्तिकरण 2 सितंबर को एकीकृत मतदाता सूची का प्रकाशन और 2 से 17 सितंबर तक दावे और आपत्तियां दर्ज की जाएंगी।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भारत निर्वाचन आयोग ने तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त संशोधन हेतु शेड्यूल जारी किया है।
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि संक्षिप्त संशोधन 1 जुलाई 2025 (योग्यता तिथि मानते हुए) से किया जाएगा और यह प्रक्रिया निम्न समय-सीमा के अनुसार होगी।
अभी उपचुनाव की तिथि तय नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त 2025 तक मतदान स्टेशनों की रैशनलाइजेशन, 2 को एकीकृत ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन, दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अवधि दो से 17 सितंबर तक होगी। दावे और आपत्तियों का निपटारा 25 सितंबर तक किया जाएगा जबकि 30 सितंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
सीईओ ने बताया कि तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के लिए विशेष संक्षिप्त संशोधन संबंधी विस्तृत जानकारी पंजाब की सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों को पहले ही जारी की जा चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।