Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tarn Taran: गांव मुगलचक्क में हुई बेअदबी; गुरु महाराज के स्वरूप को दूसरे गुरुद्वारा साहिब में सुशोभित किया

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Fri, 10 Mar 2023 09:55 PM (IST)

    गांव मुगलचक्क स्थित गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज और गुरु साहिब की पोथियों की बेअदबी का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची सत्कार कमेटी की टीम ने गुरु महाराज के स्वरूप को दूसरे गुरुद्वारा साहिब में ग्रामीणों की सहमति से सुशोभित करवा दिया।

    Hero Image
    गांव मुगलचक्क में हुई बेअदबी; गुरु महाराज के स्वरूप को दूसरे गुरुद्वारा साहिब में सुशोभित किया

    भिखीविंड, संवाद सूत्र : गांव मुगलचक्क स्थित गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज और गुरु साहिब की पोथियों की बेअदबी का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची सत्कार कमेटी की टीम ने गुरु महाराज के स्वरूप को दूसरे गुरुद्वारा साहिब में ग्रामीणों की सहमति से सुशोभित करवा दिया। मामले संबंधी पुलिस को सूचित किया तो डीएसपी प्रीतइंद्र सिंह ने मौके पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे समय से नहीं हुआ था महाराज जी का प्रकाश

    खेमकरण हलके के गांव मुगलचक्क में स्थित अमर शहीद बाबा जीवन सिंह जी के गुरुद्वारा साहिब में लंबे समय से श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज जी का प्रकाश नहीं किया गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सत्कार कमेटी के पंजाब प्रधान भाई रणजीत सिंह उधोके को दी। जिस पर भाई उधोके अपने साथी भाई रंजीत सिंह, जुगराज सिंह, भाई सुखपाल सिंह, भाई गुरपाल सिंह और भाई पलविंदर सिंह सहित गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे।

    गुरु महाराज जी के दरबार की खराब थी हालत

    उन्होंने देखा कि गुरु महाराज जी के दरबार की हालत बहुत खराब थी, जिस कारण श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की पोथियों को उली लगी हुई थी और श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज जी के अंग, जो फटे हुए थे, को टेप से जोड़ा हुआ था। भाई रंजीत सिंह उधोके ने कहा कि ग्रामीणों की सहमति से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश गांव के दूसरे गुरुद्वारा साहिब में करवा दिया गया है। इस बाबत शिकायत सब डिवीजन भिखीविंड के डीएसपी को कर दी गई है।

    बेअदबी गुरुद्वारा साहिब में सेवा करती एक महिला की वजह से हुई

    शिकायत में पुलिस को बताया गया कि उक्त बेअदबी गुरुद्वारा साहिब में सेवा करती एक महिला की वजह से हुई है। उधर, डीएसपी प्रीतइंद्र सिंह ने कहा कि मामले की जांच जारी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।