Move to Jagran APP

Tarn Taran News: आप के कई विधायक अदालत में हुए पेश, 2020 में जहरीली शराब से हुई मौत के खिलाफ दिया था धरना

जुलाई 2020 में जहरीली शराब से 100 से अधिक लोगों की मौत होने के खिलाफ तत्कालीन कांग्रेस सरकार की कारगुजारी को कटघरे में खड़ा करते आम आदमी पार्टी द्वारा कोरोना काल के बावजूद जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स समक्ष अनिश्चितकाल के लिए धरना लगाया गया था।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaPublished: Tue, 28 Mar 2023 04:49 PM (IST)Updated: Tue, 28 Mar 2023 04:49 PM (IST)
Tarn Taran News: आप के कई विधायक अदालत में हुए पेश, 2020 में जहरीली शराब से हुई मौत के खिलाफ दिया था धरना
आप के कई विधायक अदालत में हुए पेश, 2020 में जहरीली शराब से हुई मौत के खिलाफ दिया था धरना

तरनतारन, जागरण संवाददाता । जुलाई 2020 में जहरीली शराब से 100 से अधिक लोगों की मौत होने के खिलाफ तत्कालीन कांग्रेस सरकार की कारगुजारी को कटघरे में खड़ा करते आम आदमी पार्टी द्वारा कोरोना काल के बावजूद जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स समक्ष अनिश्चितकाल के लिए धरना लगाया गया था।

loksabha election banner

पंजाब विधानसभा के स्पीकर समेत कई विधायक नामजगद

इस मामले में थाना सदर की पुलिस द्वारा नामजद किए गए पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां, डिप्टी स्पीकर जयकिशन सिंह रोड़ी, मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, लालजीत सिंह भुल्लर, विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा, कश्मीर सिंह सोहल, मनजीत सिंह बिलासपुर, दलबीर सिंह टोंग, कुलवंत सिंह पंडोरी मंगलवार को एसीजेएम बगीचा सिंह की अदालत में पेश हुए।

जहरीली शराब से मौत के कारण कांग्रेस विधायक पर मुकदमा दर्ज

जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में आम आदमी पार्टी की लीडरशिप द्वारा उस समय खडूर साहिब के तत्कालीन कांग्रेसी विधायक रमनजीत सिंह सिक्की के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कोरोना नियमों की परवाह किए बिना कई दिनों तक जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स समक्ष धरना दिया था।

गैर हाजिर होने पर अदालत द्वारा गिरफ्तारी का वारेंट हुआ था जारी 

इस मामले में थाना सदर की पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत दो मुकदमे दर्ज किए गए। उक्त मुकदमों का चालान एसीजेएम बगीचा सिंह की अदालत में पेश किया गया था। जिसके मद्देनजर सभी आरोपित अदालत से कई बार गैर हाजिर हुए। जिसके मद्देनजर अदालत द्वारा उनके गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए थे। जिसके चलते पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के दखल से सभी आरोपितों को स्थानीय अदालत में पेश होकर दोबारा जमानत के मुचलके भरवाने पड़े थे।

मामले की अगली सुनवाई 11 अप्रेल को 

मंगलवार को मामले की सुनवाई के लिए पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां, डिप्टी स्पीकर जयकिशन सिंह रोड़ी, मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, लालजीत सिंह भुल्लर, विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा, कश्मीर सिंह सोहल, मनजीत सिंह बिलासपुर, दलबीर सिंह टोंग, कुलवंत सिंह पंडोरी के अलावा विभिन्न नेता अदालत में पेश हुए। अदालत ने मामले की अगलेरी सुनवाई के लिए 11 अप्रैल का समय तय किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.