Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tarn Taran: सीमा पार करके भारत में दाखिल हुआ नाबालिग पाकिस्तानी, BSF ने 16 वर्षीय को किया गिरफ्तार

    Updated: Tue, 06 Feb 2024 10:32 PM (IST)

    कसूर से संबंधित 16 वर्षीय अबू बकर सीमा पार करके भारत में दाखिल हो गया। उसे बीएसएफ द्वारा काबू करके जांच की जा रही है। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों ने गांव पलो पत्ती स्थित पोस्ट पर तैनाती के दौरान भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो रहे एक व्यक्ति को चेतावनी दी परंतु वह सीमा पार करने की मंशा से आगे बढ़ता रहा।

    Hero Image
    सीमा पार करके भारत में दाखिल हुआ नाबालिग पाकिस्तानी,

    जागरण संवाददाता, तरनतारन। पाकिस्तान के शहर कसूर से संबंधित 16 वर्षीय अबू बकर सीमा पार करके भारत में दाखिल हो गया। उसे बीएसएफ द्वारा काबू करके जांच की जा रही है। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों ने गांव पलो पत्ती स्थित पोस्ट पर तैनाती के दौरान भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो रहे एक व्यक्ति को चेतावनी दी, परंतु वह सीमा पार करने की मंशा से आगे बढ़ता रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केस दर्ज कर की जा रही जांच

    बीएसएफ के जवानों ने उसे मौके पर दबोच लिया। उसकी पहचान अबू बकर पुत्र एमडी फरीद गांव चेतन वाला कसूर पाकिस्तान के रूप में हुई है। 16 वर्षीय अबू बकर से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद नहीं हुई थाना खालड़ा में उसके खिलाफ केस दर्ज करके जांच की जा रही है।