Punjab: नशे का गढ़ बना तरनतारन का खेमकरण क्षेत्र, युवा आंख झपकते ही लगा लेते हैं टीका
खेमकरण में 16 से 18 साल के नौजवान आंख झपकते ही लगा लेते हैं टीका। 19 युवाओं की सात महीने में नशे के कारण हुई मौत। 3 से चार युवक एक ही सीरिंज से ले रहे नशे का इंजेक्शन।

जासं, तरनतारन। सीमावर्ती हलका खेमकरण नशे का गढ़ बना हुआ है। गांव वल्टोहा, अमरकोट, लाखणा, घरियाला, ठट्ठा, वरनाला व दासूवाल के साथ गांव घरियाली में सुनसान स्थानों को नशेड़ी अड्डे के तौर पर प्रयोग कर रहे हैं। 16 से 18 वर्ष के लड़के एक-दूसरे की नस में हेरोइन का टीका लगाकर नशा कर रहे हैं। नशे के कारण खोखले हो चुके शरीर में अब टीके लगाने के लिए भी नसें ढूंढ़नी पड़ रही हैं।
थाना सदर पट्टी और थाना वल्टोहा में आते इन गांवों में नशे की होम डिलीवरी तक हो रही है व पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। सात माह के दौरान जिला तरनतारन में नशे से 19 युवाओं की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक 10 युवा विस हलका खेमकरण से संबंधित थे। गांव वल्टोहा में सूनसान स्थानों को नशेड़ियों ने अपने अड्डे के तौर पर प्रयोग करना शुरू कर दिया है।
एक ही सीरिंज से तीन से चार युवक नशे का टीका लगाते हैं। इससे एचआइवी रोग भी फैल रहा है। दैनिक जागरण की टीम ने वल्टोहा, अमरकोट, लाखणा, घरियाला में देखा कि युवा टोलियां बनाकर अपने ठिकानों पर सुबह होते ही पहुंच जाते हैं। 17 वर्षीय अंग्रेज सिंह ने बताया कि वह तीन वर्ष से नशे का आदी है। डेढ़ साल से वह हेरोइन का टीका लगा रहा है।
500 रुपये में मिल जाती है चिट्टे की पुड़िया
चार वर्ष से नशा कर रहे मंगलदीप सिंह ने बताया कि गांव दासूवाल, घरियाली, ठट्ठा, वरनाला, लाखणा में चिट्टे की पुड़िया 500 रुपये में मिल जाती है। हेरोइन बेचने वाले वाट्सएप काल का प्रयोग करते हैं। सुबह गुड मार्निंग के मैसेज के साथ ही आर्डर मिल जाता है। मिले आर्डर के मुताबिक चिट्टे की पुड़ियों की होम डिलीवरी करना आसान रहता है।
नशे की पूर्ति के लिए नशा बेच रहे
नरिंदर सिंह का कहना है कि वह मैकेनिक का काम करता था। दो वर्ष से काम छोड़ चुका है। अब दिन भर में चिट्टे की आठ से दस पुड़िया बेचता है। नशा बेचने के बाद जो पैसा मिलता है उससे वह अपने नशे की पूर्ति करता है।
पुलिस का दावा, पूरे जिले में चला रहे नशे के खिलाफ अभियान
डीएसपी भिखीविंड प्रीतइंद्र सिंह ने कहा कि पूरे जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। नशा बेचने वाले तस्करों की आम लोग सूचना भी देने लगे है। पुलिस को जब भी सूचना मिलती है तो तुरंत रेड की जाती है। इलाके में नशा बेचने वालों का कोई पक्का ठिकाना नहीं है। अगर किसी ठिकाने के बारे में किसी के पास कोई सूचना है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। नशे की होम डिलीवरी करने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।
आप सरकार नशे के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर रही
खेमकरण के आप विधायक सरवन सिंह धुन्न ने कहा कि रिवायती पार्टियों की सरकारों ने पंजाब में नशा फैलाया है। आम आदमी पार्टी की सरकार नशे के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर रही है। नशे के आदी युवाओं को सरकारी सेंटरों में दाखिल करवाया जा रहा है। फिर भी कुछ युवक अपने स्वजनों के कहने से बाहर हैं। ऐसे युवाओं को जागरूक करने के लिए ग्राम स्तर पर अभियान शुरू हो चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।