बैंक से सरकारी स्कीमों का लाभ लें लोग: डीसी धूरी
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से स्थानीय कालेज में क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किया गया।
संस, तरनतारन : पंजाब नेशनल बैंक की ओर से स्थानीय कालेज में क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन मुख्यातिथि डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह धूरी ने किया। डीसी ने सभी बैंकों से इस क्रेडिट आउटरीच मुहिम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने लिए आदेश दिया।
उन्होंने कहा कि बैंक सरकार की स्कीमों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इस संबंधी जागरूक हों कि बैंक की स्कीमों का लाभ लें। पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल हेड रणजीत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत दस लाख रुपये तक का कर्जा बिना किसी गारंटी के दिया जाता है। उन्होंने बताया कि समागम में जिले के सभी बैंकों ने विभिन्न कर्जा योजनाओं व सामाजिक सुरक्षा स्कीमों की कैनोपी लगाकर व बैनर प्रदर्शित करके जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रिटेल एडवांस, पीएम किसान, अन्य खेती उत्पाद, एमएसएमई एडवांस, समाजिक सुरक्षा योजनाएं, वित्तीय साक्षरता व डिजिटल उत्पादों का प्रचार-प्रसार प्रोग्राम के मुख्य बिदू रहे। वहीं बड़ी संख्या में ग्राहकों ने भी भाग लिया। इस मौके विभिन्न बैंकों द्वारा 250 ग्राहकों को करीब 25 करोड़ के कर्ज दिए गए। इस मौके पर जीएमडीआइसी भगत सिंह, डेयरी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर दविदर सिंह, एसबीआइ के चीफ मैनेजर एके जोशी, जिला लीड बैंक मैनेजर निर्मल राय के अलावा विभिन्न बैंकों के अधिकारी भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।