Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरु ग्रंथ साहिब जी का संपूर्णता दिवस मनाया

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 29 Aug 2021 11:26 PM (IST)

    गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी पूहला साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का संपूर्णता दिवस गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व ग्रामीणों ने श्रद्धा भावना से मनाया।

    Hero Image
    गुरु ग्रंथ साहिब जी का संपूर्णता दिवस मनाया

    संसू, भिखीविड : गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी पूहला साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का संपूर्णता दिवस गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व ग्रामीणों ने श्रद्धा भावना से मनाया। इस मौके श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। दूर-दूर से पहुंची संगत ने गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होकर सरबत के भले लिए अरदास की। प्रसिद्ध कथावाचक भाई लखविदर सिंह वाड़ा शेर सिंह, गुरलाल सिंह ने साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के संपूर्णता दिवस की संगत को बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाई लखविदर सिंह ने समाजिक बुराइयों पर चिता जाहिर करते लोगों को अपील की कि वह अपने बच्चों व खुद को समाजिक बुराइयों से दूर रखें, अमृत छककर सिंह सजे, सतनाम श्री वाहेगुरु जी का सिमरन करें, ईमानदारी के साथ किरत कमाई करके गुरु जी का दसवंध निकाले और बांटकर खाने लिए प्रेरित किया। गुरलाल सिंह ने कहा कि हम सभी को बुजुर्गो का सम्मान करना चाहिए और समाज की भलाई लिए कार्य करते रहना चाहिए। जरूरतमंदों की सेवा करने और गुरु साहिबान जी द्वारा दर्शाए मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी बाबा जसवंत सिंह, एएसआइ जगतार सिंह, जत्थेदार जसवीर सिंह रब्ब, मेजर सिंह, निहाल सिंह, दविदर सिंह, मुख्त्यार सिंह, हीरा सिंह, दर्शन सिंह, गुरदेव सिंह मौजूद थे। दाता बंदी छोड़ स्कूल में समागम करवाया गया

    धन्य बाबा दीप सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट और दाता बंदी छोड़ पब्लिक स्कूल भाई गुरइकबाल सिंह और भाई अमनदीप सिंह के सरपरस्ती मैं चल रहे सैकड़ों भलाई के कार्य का लोगों को लाभ मिल रहा है। इसी कड़ी के तहत रामतीर्थ रोड बाऊली में जप तप समागम करवाया गया। जिसमें कथावाचकों की ओर से गुरु संगत को निहाल किया गया। भाई अमनदीप सिंह की ओर से हेल्थ केयर चैरिटेबल अस्पताल की शुरुआत भी की गई। इस मौके पर भाई अमितेश्वर सिंह, सिमरनजीत सिंह, जसविदर सिंह आदि मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner