Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हैलो! एक करोड़ भेज वरना तुझे और तेरे बेटे को मार देंगे', शिव सेना नेता कुक्कू को पाकिस्तान से मिली धमकी

    शिव सेना के पंजाब प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार कुक्कू को पाकिस्तान से एक करोड़ की रंगदारी की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो उनकी और उनके बेटे की हत्या कर दी जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुक्कू के मुताबिक उन्हें पाकिस्तानी नंबर से कॉल आई थी। इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

    By Gurpreet Cheema Edited By: Gurpreet Cheema Updated: Thu, 07 Nov 2024 04:42 PM (IST)
    Hero Image
    शिव सेना (बाल ठाकरे) के प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार कुक्कू

    धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। आतंकवाद का विरोध करते रहे शिव सेना (बाल ठाकरे) के प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार कुक्कू को फोन कॉल पर पाकिस्तान से एक करोड़ रंगदारी की धमकी मिली है। कॉल करने वाले ने कहा कि तुम्हारी व तुम्हारे बेटे की हत्या कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉल सुनते ही कुक्कू डीएसपी कार्यालय पहुंचे। वहां पर मौजूद रीडर ने उक्त कॉल सुनी व पूछा कि पैसे कहां पहुंचाने हैं तो आरोपित ने संपर्क नंबर भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    अश्वनी कुमार कुक्कू का कार्यालय श्री ठाकुर द्वारा मदन मोहन मंदिर में स्थित है। सुबह करीब 11 बजे वह अपने कार्यालय में बैठे थे। पाक नंबर 923160-710802 से कुक्कू के मोबाइल नंबर 98157-10999 पर कॉल आई। काल करने वाले ने कहा कि शिव सेनिकों को सबक सिखाने का समय आ गया है।

    एक करोड़ की रंगदारी का प्रबंध करो। अगर रंगदारी नहीं दी तो तुम्हे व तुम्हारे बेटे को अपनी जान से हाथ धोने पड़ेंगे। काल सुनते ही कुक्कू बाइक पर सवार होकर सब डिविजन तरनतारन के डीएसपी कमलमीत सिंह रंधावा के कार्यालय पहुंचे।

    डीएसपी वहां मौजूद नहीं थे। जिनके रीडर ने उक्त काल सुनते कहा कि बताओ पैसे कहां भेजने हैं तो काल करने वाले ने पैसे पहुंचाने के लिए भारतीय नंबर 76940-04172 दिया। कुक्कू ने बताया कि उन्होंने आतंकवाद का दलेरी से मुकाबला किया था।

    पांच सालों में 10 से 12 बार मिली जान से मारने की धमकी

    अश्वनी कुमार कक्कू के मुताबिक, पांच वर्ष के दौरान दस से 12 बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। सुरक्षा के नाम पर एक ही गनमैन है। अगर मेरा या मेरे परिवार का नुक्सान होता है तो पुलिस प्रशासन इसका जिम्मेदार होगा। थाना सिटी के प्रभारी हरप्रीत सिंह विर्क का कहना है पुलिस मामले की जांच कर रही है। पाक से काल करने वाले ने रंगदारी बाबत जो नंबर दिया है, उसको ट्रेस कर आरोपितों तक पहुंच की जाएगी।

    जिले में बढ़ रही आतंकियों की दहशत

    कनाडा बैठे आतंकी लखबीर सिंह हरीके की ओर से अपने गुर्गे सत्ता नौशहरा, जैसल चंबल के माध्यम से तरनतारन से संबंधित सियासी नेताओं, व्यापारियों, वकीलों, आढ़तियों व डाक्टरों को रंगदारी के लिए लगातार धमकाया जा रहा है।

    रंगदारी न देने पर उनके घरों पर गोलियां चलवाई जाती हैं। पांच माह के दौरान तरनतारन पुलिस की ओर से विभिन्न थानों में रंगदारी बाबत करीब 50 एफआइआर दर्ज की गई हैं। हालांकि 100 से अधिक शिकायतें अभी जांच के दायरे में हैं। बता दें कि जिले भर में प्रत्येक दिन में करीब दस काल्स से उक्त वर्ग के लोगों को रंगदारी की धमकियां मिलती हैं।

    अधिकतर लोग डर की वजह से पुलिस को शिकायत दर्ज नहीं करवाते। सोमवार की दोपहर को फोकल प्वाइंट के कारोबारी वाहेगुरु सिंह को रंगदारी बाबत धमकी मिली थी। अगली सुबह बाइक सवारों ने उक्त कारोबारी के घर के बाहर गोलियां चलाईं।