Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tarntaran Central Jail में चला सर्च अभियान, 20 मोबाइल फोन, 1800 प्रतिबंधित गोलियां और अवैध शराब बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 07:38 PM (IST)

    Mobile found in Central Jail केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब में आधी रात को कुछ लोगों द्वारा बाहर से पैकेट फेंके गए। सूचना जेल प्रबंधकों को मिली तो सहायक सुपरिटेंडेंट मंजीत सिंह ने वार्ड-2 के कमरा नंबर-4 की तलाशी ली। इस दौरान उक्त जगह से 1438 प्रतिबंधित गोलियां 15 मोबाइल फोन 27 डाटा केबल्स छह हेडफोन तीन ईयर फोन चार अडाप्टर बरामद किए गए।

    Hero Image
    Tarntaran Central Jail में 20 मोबाइल फोन, 1800 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई, फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, तरनतारन। केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब में गत रात कुछ पैकेट फेंके गए, जिसके आधार पर जेल प्रबंधकों द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान 20 मोबाइल फोन, 1800 से अधिक प्रतिबंधित गोलियां, 1400 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की गई। इस बाबत विभिन्न अपराधियों के विरुद्ध थाना गोइंदवाल साहिब में मुकदमें दर्ज किए गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब में आधी रात को कुछ लोगों द्वारा बाहर से पैकेट फेंके गए। सूचना जेल प्रबंधकों को मिली तो सहायक सुपरिटेंडेंट मंजीत सिंह ने वार्ड-2 के कमरा नंबर-4 की तलाशी ली। इस दौरान उक्त जगह से 1438 प्रतिबंधित गोलियां, 15 मोबाइल फोन, 27 डाटा केबल्स, छह हेडफोन, तीन ईयर फोन, चार अडाप्टर बरामद किए गए। इस बाबत आरोपित मुनीश कुमार निवासी गुरु तेग बहादुर नगर, पंजाब सिंह निवासी गांव माड़ी गौड़ सिंह, लखनपाल निवासी गुरु तेग बहादुर नगर तरनतारन के विरुद्ध मुकदमें दर्ज किए गए। 

    अवैध शराब हुई बरामद

    सहायक सुपरिंटेंडेंट भगवंत सिंह ने टावर नंबर-14 और 15 के बीच प्लास्टिक की बोतलों वाला एक बैग कब्जे में लिया। जांच के दौरान बोतलों में 1400 एमएल अवैध शराब पाई गई। इसी प्रकार जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट सुशील कुमार ने नशा तस्कर गुरप्रीत सिंह निवासी शेखफत्ता, गुरविंदर सिंह निवासी ख्वासपुरा से 375 प्रतिबंधित गोलियां, पांच मोबाइल फोन, दो डाटा केबल, दो चार्जर, दो ईयर फोन, चार बंडल बीड़ियां बरामद की। 

    गैंग्सटरों की तलाशी के दौरान मोबाइल फोन बरामद

    सहायक सुपरिंटेंडेंट गुरनाम सिंह ने मोगा जिले के गांव रौनी निवासी कुलविंदर सिंह व कोट ईसे खां निवासी हर्ष कुमार शर्मा नामक दो गैंगस्टरों की तलाशी दौरान दो मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, एक ईयर फोन बरामद किया। सब डिवीजन गोइंदवाल साहिब के डीएसपी रविशेर सिंह ने बताया कि उक्त बरामदगी बाबत थाना प्रभारी परमजीत सिंह विरदी ने संबंधित आरोपितों खिलाफ मुकदमें दर्ज कर लिए है।