Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां सरस्वती जी के जन्मोत्सव पर सातवां धार्मिक संगीत समारोह करवाया

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 06 Feb 2022 04:34 PM (IST)

    मां सरस्वती सुर संगीत कमेटी की तरफ से माता सरस्वती जी के जन्मोत्सव पर सातवें धार्मिक संगीत समारोह का आयोजन श्री ठाकुरद्वारा मदन मोहन मंदिर में श्रद्धापूर्वक किया गया।

    Hero Image
    मां सरस्वती जी के जन्मोत्सव पर सातवां धार्मिक संगीत समारोह करवाया

    संवाद सहयोगी, तरनतारन : मां सरस्वती सुर संगीत कमेटी की तरफ से माता सरस्वती जी के जन्मोत्सव पर सातवें धार्मिक संगीत समारोह का आयोजन श्री ठाकुरद्वारा मदन मोहन मंदिर में श्रद्धापूर्वक किया गया। कार्यक्रम में हलका विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। श्री गोपाल गोशाला एवं अनुसंधान केंद्र के चेयरमैन हरि प्रकाश शर्मा, कारोबारी अदन कुमार सेठी, एडवोकेट आदेश अग्निहोत्री और लखविदर सिंह लक्की विशेष रूप से पधारे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य मेहमान और सभी शख्सियतों को कमेटी के प्रबंधक नरोत्तम शर्मा, दीपक डोगरा और महिदरपाल सिंह की ओर से चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बृज रसिया महिला मंडल की ज्योति पुरी व उनकी टीम, दीपक कुमार, विनय आशु, तेजिदरपाल टींडा, रविदर देवगन रवि और सुरजीत आहूजा ने अपनी हाजिरी भरी। भगवान परशुराम ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष शक्ति शर्मा ने मां सरस्वती जी की जीवनी संबंधी श्रद्धालुओं को विस्तारपूर्वक बताया। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन शुबेग सिंह धुन्न, ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष सोनू दोदे, शिव सेना बाल ठाकरे से अश्विनी कुमार कुक्कू, कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बिमल अग्रवाल, शिव सेना केसरी से अभिषेक जोशी, श्री राम लीला क्लब के अध्यक्ष जसपाल शर्मा, उपाध्यक्ष नरेश चावला, कपड़ा कारोबारी कमल वांसल और कांग्रेस नेता यश शर्मा ने कार्यक्रम में हाजिरी भरते मां सरस्वती जी की पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारी महावीर प्रसाद की ओर से मां सरस्वती जी की आरती की गई। श्रद्धालुओं बीच लंगर वितरित किया गया।