Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरु घर की सेवा करके लौटे विधायक सिक्की का किया स्वागत

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 04 Feb 2021 11:46 PM (IST)

    इलाके के लोगों ने मुझे दो बार विधायक बनाकर खडूर साहिब की सेवा सौंपी है। इसे में तनदेही से निभा रहा हूं। इसी सेवा के चलते खडूर साहिब के लोग कांग्रेस पार्टी को इस कदर मजबूत बना रहे है कि आने वाले चुनाव में विपक्षी पार्टियों को हार का सामना करना पड़ेगा।

    Hero Image
    गुरु घर की सेवा करके लौटे विधायक सिक्की का किया स्वागत

    जासं, खडूर साहिब : इलाके के लोगों ने मुझे दो बार विधायक बनाकर खडूर साहिब की सेवा सौंपी है। जिसे में तनदेही से निभा रहा हूं। इसी सेवा के चलते खडूर साहिब के लोग कांग्रेस पार्टी को इस कदर मजबूत बना रहे है कि आने वाले चुनाव में विपक्षी पार्टियों को हार का सामना करना पड़ेगा। यह कहना है विधायक रमनजीत सिंह सिक्की का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर की सेवा करके लौटे विधायक सिक्की का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया। सिक्की ने कहा कि खडूर साहिब की प्रत्येक पंचायत की ओर से जिस तरह विकास लिए खाका तैयार किया गया है। विकास कार्य में कमी नहीं आने दी जाएगी।

    मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की प्रशंसा करते विधायक सिक्की ने कहा कि प्रशासन के अधिकारी यह न भूले कि कांग्रेसी वर्करों का मनोबल बढ़ने से ही सरकार बनी है। सरकारी दफ्तरों में वर्करों की अनदेखी बर्दाशत नहीं की जाएगी। इस मौके जसविंदर सिंह चोहला साहिब, पूरन सिंह घड़का, महिदर सिंह चंबा, जगतार सिंह उप्पल, गुरमीत सिंह, मंदीप सिंह, बलवीर सिंह, जसबीर सिंह चंबा, हरमिंदर सिंह, पाल सिंह, हीरा सिंह, गुरतेज सिंह संगतपुरा, मंजीत सिंह, जागीर सिंह खेला, रछपाल सिंह, नरिदर सिंह, सुलखण सिंह, सुखवंत सिंह, जोगिंदर सिंह, अवतार सिंह ने विधायक सिक्की से चर्चा की।

    उधर, अमृतसर में वर्ष 1986 में हुए नकोदर कांड की याद में श्री हरिमंदिर साहिब परिसर स्थित गुरुद्वारा बाबा गुरबख्श राय साहिब में अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। चार फरवरी 1986 में हुए कांड में मारे गए व्यक्तियों को श्रद्धांजलि भेंट की गई।

    इस संबंध में अकाल फेडरेशन के मुखी नायारण सिंह चौड़ा और दल खालसा के कंवरपाल सिंह बिट्टू ने कहा कि दुनिया के 35 देशों में नकोदर कांड में मारे व्यक्ति को श्रद्धांजलि भेंट की जा रही है। मुख्यमंत्री बरनाला सरकार के दौरान हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं के उपर गोलियां चलाई गई थी, जिसमें चार युवा मारे गए थे। इस मामले में अदालतों ने भी समय के एसएसपी अजहाल आलम और समय के आइएएस अधिकारी दरबारा सिंह गुरु को दोषी पाया, परंतु अभी तक किसी भी आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।