Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेवा देवी कालेज की टीचर का बाइक सवार युवकों ने पर्स छीना

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 26 Jun 2021 03:00 AM (IST)

    सेवा देवी कालेज की टीचर गीता सैणी का बाइक सवार युवकों ने पर्स झपट लिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सेवा देवी कालेज की टीचर का बाइक सवार युवकों ने पर्स छीना

    जासं, तरनतारन : सेवा देवी कालेज की टीचर गीता सैणी का बाइक सवार युवकों ने पर्स झपट लिया। शहर में पहले भी ऐसी कई वारदातें हो चुकी है और कई मामले ट्रेस नहीं हो पाते। इसके चलते आम लोग पुलिस से खफा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गीता सैणी ने बताया कि वह अमृतसर के छेहरटा इलाके से रोजाना सेवा देवी कालेज में आती है। कालेज टाइम के बाद घर जाने लिए गोइंदवाल बाइपास पर जा रही थी। गुरु नानक देव सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के समीप बाइक सवार दो लोगों ने उसका पर्स झपट लिया। पर्स में सात हजार की नकदी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड व जरूरी कागजात थे। गीता सैणी ने जब शोर मचाया तो आरोपित बाइक तेज करके फरार हो गए। इस बाबत पुलिस चौकी बस अड्डा में लिखित शिकायत दे दी गई है। डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल का कहना है कि आरोपितों की पहचान लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। प्रतिबंधित गोलियां व हेरोइन बरामद, तीन काबू

    पट्टी में नशा तस्कर के आरोप में महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने काबू किया है। उनके कब्जे से 565 प्रतिबंधित गोलियां व 20 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। डीएसपी कुलजिदर सिंह ने बताया कि थाना सदर पट्टी के एसआइ निर्मल सिंह ने गांव भाऊवाल निवासी अमृतपाल सिंह को 215 प्रतिबंधित गोलियों समेत नाके दौरान काबू किया। थाना भिखीविड के एसआइ पन्ना लाल ने गांव वरनाला के पास वरनाला निवासी बलजीत सिंह को 350 प्रतिबंधित गोलियों समेत काबू किया। उधर, थाना झब्बाल के गांव बघियाड़ी के पास सीआइए स्टाफ के एएसआइ चरनजीत सिंह ने गांव अमीशाह निवासी कर्मजीत कौर को 20 ग्राम हेरोइन समेत काबू किया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपितों को शुक्रवार को अदालत में पेश करके कार्रवाई की जा रही है।