Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: अफीम या किसी अन्य नशे का सेवन... तरनतारन में 27 पुलिसकर्मियों का डोप टेस्ट, रिपोर्ट आते ही मचा हड़कंप

    Punjab News तरनतारन में पुलिसकर्मियों के डोप टेस्ट में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। 27 पुलिसकर्मियों के टेस्ट करवाए गए जिनमें से 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह खुलासा तब हुआ जब नशा तस्करी के लिए कुख्यात पाकिस्तान सीमा से सटे जिला तरनतारन में पुलिस लाइन में एक सप्ताह पहले ही एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बैठक बुलाई थी।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 18 Jan 2025 10:52 PM (IST)
    Hero Image
    तरनतारन में 27 पुलिसकर्मियों का डोप टेस्ट, 13 निकले पॉजिटिव। प्रतीकात्मक फोटो

    धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। नशा तस्करी के लिए कुख्यात पाकिस्तान सीमा से सटे जिला तरनतारन में पुलिस वाले खुद भी नशे की लपेट में हैं। इसका खुलासा उस समय हुआ, जब 27 पुलिस कर्मियों के सिविल अस्पताल में डोप टेस्ट करवाए गए। रिपोर्ट आई तो अधिकारियों के पांव नीचे से जमीन खिसक गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। अब पुलिस अधिकारी सफाई दे रहे हैं कि डोप टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से यह नहीं माना जा सकता कि पुलिसकर्मी नशे के आदी हैं। नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए एसएसपी अभिमन्यु राणा ने पुलिस लाइन में एक सप्ताह पहले बैठक बुलाई थी।

    यूरिन सैंपल भी लिए गए

    इस दौरान उन्हें कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, एएसआई, सब इंस्पेक्टर रैंक से संबंधित कर्मियों व अधिकारियों के नशेड़ी होने की शिकायत मिली थी। एसएसपी के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग का अमला तुरंत पुलिस लाइंस पहुंचा। वहां पर डोप टेस्ट के लिए कुल 28 कर्मियों की सूची तैयार की गई।

    एक को बाकी से कर्मचारियों के यूरिन के सैंपल लिए गए। एसएमओ ने जब एसएसपी को रिपोर्ट भेजी तो 27 में से 13 पुलिस कर्मी डोप टेस्ट में पाजिटिव मिले। कहा जाता है कि जिन कर्मियों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है, वह अफीम या अन्य किसी नशे का सेवन करते हैं।

    एसएसपी ने पुलिस कर्मियों के डोप टेस्ट करवाने के लिए सिविल सर्जन डॉ. गुरप्रीत सिंह राय से संपर्क किया था। एक टीम ने पुलिस लाइंस जाकर 27 पुलिस कर्मियों के सैंपल लिए। रिपोर्ट में 13 कर्मी पाजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट एसएसपी को भेज दी गई है।

    - डा. सर्बजीत सिंह, एसएमओ

    डोप टेस्ट की रिपोर्ट पाजिटिव आने से यह नहीं माना जा सकता कि पुलिस कर्मी नशे के आदी हैं। आम तौर पर कई कर्मी विभिन्न रोगों के इलाज के चलते दवाइयां भी लेते हैं। कुछ दवाइयां ऐसी भी हैं, जिनकी वजह से डोप टेस्ट रिपोर्ट का पाजिटिव पाया जाना आम है। फिर भी उन कर्मियों का इलाज करवाया जाएगा, जो किसी प्रकार का नशा करते हैं।

    -अजयराज सिंह, एसपी

    तरनतारन में 1400 पुलिस कर्मी तैनात, नशा तस्कर 1500 से ज्यादा

    लगभग 12 लाख की आबादी वाले तरनतारन में करीब 1400 पुलिस कर्मी तैनात हैं, जबकि जिले में नशा तस्करों की संख्या करीब 1500 है। सीमा सटे गांवों में बड़े तस्करों की संख्या करीब 150 है। समय-समय पर पुलिस की ओर से नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जाता है, लेकिन ड्रोन के माध्यम से पाक से आने वाली हेरोइन की खेपों की सप्लाई अक्सर तस्करों तक पहुंचती है। ऐसे में पुलिस कर्मियों की डोप टेस्ट की रिपोर्ट पाजिटिव आने विभाग की नींद उड़ी हुई है।

    यह भी पढ़ें- '50 लाख तैयार रखो, मेरे साथी कभी भी आ सकते हैं; अगर पुलिस को...', आतंकी लखबीर ने कारोबारी से मांगी रंगदारी