पंजाब की 11 जेलों में ITI का उद्घाटन, कैदियों को मिलेगी प्लम्बर और वेल्डिंग की ट्रेनिंग
जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने केंद्रीय जेल श्री गोइंदवाल साहिब में आईटीआई का उद्घाटन किया। पूरे राज्य में तकनीकी शिक्षा विभाग के सहयोग से 11 जेलों में आईटीआई स्थापित किए गए हैं। इस हुनर विकास अभियान के तहत लगभग 2500 कैदी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यहाँ प्लम्बर इलेक्ट्रीशियन बेकिंग वेल्डिंग लकड़ी का काम कास्मेटोलॉजी और कंप्यूटर तकनीक जैसे विभिन्न ट्रेडों में एक साल के कोर्स उपलब्ध हैं।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने मंगलवार को केंद्रीय जेल श्री गोइंदवाल साहिब में आइटीआइ का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के तहत पूरे राज्य में 11 जेलों में आइटीआइ स्थापित किए गए हैं।
मंत्री ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग के सहयोग से पंजाब जेल विभाग ने नौ केंद्रीय जेल और दो महिला जेलों में यह आइटीआइ स्थापित किए हैं।
इस हुनर विकास अभियान के तहत लगभग 2,500 कैदी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, जिनमें से एक हजार लंबे समय के कोर्स करेंगे और 1,500 कैदी अल्पकालीन कोर्स में हिस्सा लेंगे। यह संस्थान प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन, बेकिंग, वेल्डिंग, लकड़ी का काम, कास्मेटोलाजी, कंप्यूटर तकनीक सहित कई अन्य ट्रेड्स में एक वर्ष के कोर्स उपलब्ध कराएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।