Punjab News: आप सरपंच प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या, गुरुद्वारा से बाहर निकलते ही बाइक सवारों ने कर दी फायरिंग
तरनतारन जिले के गांव लालू घुम्मन में आम आदमी पार्टी समर्थित सरपंच प्रताप सिंह की बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना रविवार दोपहर करीब सवा दो बजे घटी। प्रताप सिंह बिना मुकाबला सरपंच चुने गए थे। वारदात के बाद हत्यारे फरार हो गए। सरपंच प्रताप सिंह को दो गोलियां लगीं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। आम आदमी पार्टी (आप) समर्थित बिना मुकाबला सरपंच चुने गए प्रताप सिंह की रविवार को बाइक सवारों ने गुरुद्वारा साहिब के बाहर गोलियां मारकर हत्या कर दी। जबकि दो लोग घायल हो गए। यह घटना विधानसभा हलका तरनतारन के गांव लालू घुम्मन में करीब सवा दो बजे घटी। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार हत्यारे फरार हो गए।
तरनतारन के गांव लालू घुम्मन से आप नेता प्रताप सिंह को आप ने उम्मीदवार बनाया था। प्रताप सिंह बिना मुकाबला सरपंच चुने गए। गांव निवासी महिंदर सिंह की पत्नी वीर कौर का गत दिन देहांत हो गया था। उनकी अंतिम अरदास के लिए गुरुद्वारा बाबा खड़क सिंह में समागम रखा गया था।
सरपंच प्रताप सिंह अंतिम अरदास के बाद गुरुद्वारा साहिब से बाहर आ रहे थे। तभी बाइक सवार दो युवकों ने पांच राउंड फायर किए। सरपंच प्रताप सिंह को दो गोलियां लगीं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बुध सिंह व भगवंत सिंह घायल हो गए। पुलिस इस मामले को दर्ज कर गंभीरता से जांच कर रही है। राज्य में सत्ताधारी पार्टी के सरपंच की हत्या से हड़कंप मच गया है।
बहू की गला दबाकर हत्या
अमृतसर के कंबो थाने के अधीन पड़ते पंडोरी वड़ैच गांव में ससुर ने अपनी ही बहू को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पता चला है कि ससुर अपने बेटे द्वारा प्रेम विवाह से नाराज था। वर्तमान में बेटा विदेश जा चुका है।
गांव काले नंगल के गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वो मृतक राजविंदर कौर उसकी साली है। राजविंदर की आठ महीने पहले पंडोरी के ही गोरा नामक युवक के साथ प्रेम विवाह किया था। छह महीने पहले गोरा दुबई चला गया था।
उसके जाने के बाद ससुराली उसकी साली को तंग परेशान करने लगे थे। शनिवार की रात इतना विवाद बढ़ गया कि राजविंदर कौर के ससुर अंबा ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और अंबा को गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।