Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीद भाई तारू सिंह जी का जन्मदिवस श्रद्धा से मनाएंगे

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 05 Oct 2021 05:35 PM (IST)

    गांव पूहला में शहीद भाई तारू सिंह जी का जन्मदिवस नौ अक्टूबर को गुरुद्वारा साहिब में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व संगत की ओर से श्रद्धा से मनाया जाएगा।

    Hero Image
    शहीद भाई तारू सिंह जी का जन्मदिवस श्रद्धा से मनाएंगे

    संसू, भिखीविड : गांव पूहला में शहीद भाई तारू सिंह जी का जन्मदिवस नौ अक्टूबर को गुरुद्वारा साहिब में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व संगत की ओर से श्रद्धा से मनाया जाएगा। यह जानकारी बीबी कौलां जी भलाई केंद्र ट्रस्ट (अमृतसर) के सेवादार हरमिदर सिंह ने बैठक के दौरान दी। उन्होंने कहा कि आठ अक्टूबर को नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। यह नगर कीर्तन गांव पूहला से शुरू होकर सिंहपुरा, भिखीविड, फरंदीपुर, सुरसिंह, धुन्न से होता हुआ वापस गांव पूहला में संपन्न होगा। मेले मौके परबीबी कौलां जी भलाई केंद्र ट्रस्ट के मुखी गुरइकबाल सिंह, दल बाबा बिधी चंद संप्रदाय के मुखी बाबा अवतार सिंह सुरसिंह, बाबा मौज दास कंबोके, बाबा शिदर सिंह, बाबा दर्शन सिंह मालूवाल वाले, बाबा जोगा सिंह दराजके, एसजीपीसी प्रचारक गुरबचन सिंह कलसियां समेत धार्मिक शख्सियतें हाजिरी भरेंगी। ढाडी गुरभेज सिंह चविडा व उनके साथी सिख कौम का गौरवमयी इतिहास सुनाकर संगतों को निहाल करेंगे। इस दौरान कबड्डी की टीमों के बीच मुकाबले होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके मैनेजर जगीर सिंह पुरियां, जसपाल सिंह पूहला, सुखदीप सिंह सोहल, हरजिदर सिंह, परमजीत सिंह मौजूद थे।