Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिट्टंा बेचने के मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 07:46 PM (IST)

    विधानसभा हलका तरनतारन में चिट्टा सरेआम बिकता है।

    Hero Image
    चिट्टंा बेचने के मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस

    जासं, तरनतारन : विधानसभा हलका तरनतारन में चिट्टा सरेआम बिकता है। इसका राजफाश पर्यावरण प्रेमी गुरमीत सिंह झब्बाल ने रविवार को इंटरनेट मीडिया पर लाइव होकर दो गांवों से चिट्टे (हेरोइन) की पुडि़या खरीदते हुए किया था। साथ ही पुलिस के दावों की पोल भी खोली थी। यह मामला दैनिक जागरण की तरफ से प्रमुखता से उठाया गया। आखिर इस प्रकरण में पुलिस थाना झब्बाल के सब इंस्पेक्टर बलराज सिंह के बयानों पर अज्ञात नशा तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरमीत सिंह ने कस्बा झब्बाल स्थित एक घर से रविवार को सुबह चिट्टे की पुडि़या खरीदी थी। ये घर थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है। जिसके बाद गुरमीत सिंह झब्बाल ने ढाई किलोमीटर की दूरी पर गांव पंजवड़ स्थित एक गली से चिट्टे की पुडि़या खरीदी थी। गुरमीत सिंह ने इंटरनेट मीडिया पर लाइव होकर आरोप लगाया था कि विधानसभा हलका तरनतारन में सरेआम नशा बिक रहा है। इसकी थाना झब्बाल के प्रभारी से लेकर एसएसपी तक शिकायतें की गई, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो रही। पर्यावरण प्रेमी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस मामले में दखल देने की मांग की। सोमवार को एसएसपी रणजीत सिंह ढिल्लों ने मामले का संज्ञान लेते हुए थाना झब्बाल के प्रभारी को कार्रवाई के आदेश दिए। सब इंस्पेक्टर बलराज सिंह ने इंटरनेट मीडिया से वीडियो डाउनलोड करके गुरमीत सिंह को थाने आने लिए कहा ताकि नशा तस्करों के नाम दर्ज किए जा सकें, परंतु गुरमीत थाने नहीं पहुंच पाए। इस दौरान पुलिस ने अज्ञात तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।