Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: तरनतारन में नदी के साथ लगते गावों में जलस्तर बढ़ने से लोग चिंतित, बाढ़ का खतरा; अलर्ट जारी

    जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बारिश से बाँधों में जलस्तर बढ़ रहा है जिसका असर हरिके पत्तन हेडवर्क्स पर दिख रहा है। ब्यास और सतलुज नदियों के संगम पर स्थित इस हेडवर्क्स में पानी की आवक बढ़ने से आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। फिरोजपुर फीडर और राजस्थान नहर में पानी छोड़ने के बाद भी डाउनस्ट्रीम में पानी पाकिस्तान की ओर जा रहा है।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 25 Aug 2025 08:59 AM (IST)
    Hero Image
    दरिया सतलुज के साथ लगते गांव सभरा मे बांध को मरम्मत करते ग्रामीण। फोटो जागरण

    धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में हो रही बारिश के कारण बाँधों में पानी लगातार बढ़ रहा है। पौंग बाँध और सतलुज नदी के जलस्तर में वृद्धि का सीधा असर हरिके पत्तन हेडवर्क्स पर पड़ रहा है। हरिके पत्तन हेडवर्क्स में रातों-रात पानी की आवक बढ़ गई है। जिसके बाद इलाके के गाँवों में चिंता का माहौल बढ़ने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्यास और सतलुज नदियों के संगम स्थल हरिके पत्तन हेडवर्क्स की बात करें तो रविवार शाम को यहाँ 1 लाख 43 हज़ार क्यूसेक पानी का प्रवाह दर्ज किया गया। इस दौरान दरिया किनारे बसे गाँवों में बाढ़ की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है।

    फिरोजपुर फीडर और राजस्थान नहर में पानी छोड़ने के बाद हरिके पतन हेडवर्क्स से डाउनस्ट्रीम में 1 लाख 23 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो पाकिस्तान चला गया। जबकि सोमवार सुबह हरिके हेडवर्क्स में पानी की आमद 1 लाख 46 हजार क्यूसेक दर्ज की गई। जिसके बाद डाउनस्ट्रीम में 1 लाख 26 हजार क्यूसेक पानी पाकिस्तान जाने की सूचना मिली है।

    गांव घड़ूम, कुत्तीवाला , बस्ती लाल सिंह समेत डेढ़ दर्जन गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। जबकि सतलुज दरिया के पास गांव सभरा का बांध लगातार खतरे की जद में है। हालांकि प्रशासन अभी बाढ़ की स्थिति घोषित नहीं कर रहा है, लेकिन बढ़ता जलस्तर इलाके के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान हेडवर्क्स में पानी की आमद बढ़ने से तरनतारन जिले से संबंधित करीब तीन दर्जन गांवों की उपजाऊ फसलें बड़े स्तर पर प्रभावित होने की आशंका है।

    तरनतारन में दूसरे दिन भी भरी बारिश

    पंजाब के अन्य जिलों की तरह तरन तारन में दूसरे दिन भी बारिश हो रही है,मौसम विभाग की माने तो पूरा दिन बारिश होने की संभावना है।ऐसे में दरिया के इलावा अन्य नहरें भी उफान पर है।जिले के डीसी कुमार राहुल ने सुबह 11 बजे नहरी विभाग के अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है।जिसमें सभी एसडीएस,सिविल सर्जन, एसएमओ भाग लेंगे।